बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने किया है आह्वान
पढ़ाई व परीक्षाएं बाधित होने की आशंका
पटना : राज्य के नौ विश्वविद्यालयों समेत 250 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मी 11 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है.
रविवार को संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने कहा कि सभी महाविद्यालयों और कार्यालयों में तालाबंदी कर कर्मचारी मुख्य द्वार पर सुबह दस बजे से धरना देंगे. सोमवार को हड़ताल की पूर्व संध्या पर कंकड़बाग स्थित संघ कार्यालय से पटना जंकशन तक मशाल जुलूस निकालेंगे. महामंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हमने दर्जनों पत्र भेजे, पांच बार राज्यव्यापी धरना दिया व सभाएं कीं, इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गयीं.
सरकार न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही है. संवाददाता सम्मेलन में संघ के उपाध्यक्ष वेंकटेश कुमार, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अशोक कुमार मिश्र, जिला मंत्री त्रिपुरारि प्रसाद, कोषाध्यक्ष रोहित समेत कई लोग मौजूद थे.
परीक्षा होगी बाधित
हड़ताल की वजह से छात्रों की पढ़ाई व अन्य कार्यो पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. परीक्षा फॉर्म भरने, परीक्षा, नामांकन, मूल्यांकन आदि कार्य भी बाधित होंगे. पटना विवि के कॉलेजों में भी आंशिक असर रहेगा. पटना विवि कॉलेज कर्मचारी संघ के रामशंकर मेहता ने कहा कि कॉलेजों में कर्मचारी काम नहीं करेंगे. हालांकि, पटना विवि कर्मचारी संघ के महासचिव विनोद मिश्र ने कहा कि हड़ताल की वजह और मांगों का हम समर्थन करते हैं, लेकिन इसमें पीयू के कर्मचारी शामिल नहीं रहेंगे.