17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में चली गयी पत्नी, तो फांसी पर झूल गया पति

पटना : बच्चों के साथ पत्नी छपरा में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए चली गयी और उसके चार घंटे बाद ही गुस्से में चालक बनवारी प्रसाद ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. उसने दुपट्टे को फंदा बना कर कुरसी की मदद से पंखे से झूल गया. […]

पटना : बच्चों के साथ पत्नी छपरा में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए चली गयी और उसके चार घंटे बाद ही गुस्से में चालक बनवारी प्रसाद ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. उसने दुपट्टे को फंदा बना कर कुरसी की मदद से पंखे से झूल गया. सुसाइड करने से पहले उसने टीवी की आवाज काफी तेज कर दी थी, लेकिन कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था.

इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बुद्धा कॉलोनी पुलिस को रविवार की दोपहर तीन बजे दी. मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक सरवर आलम व ज्ञान रंजन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.

शराब का आदी था बनवारी

स्थानीय लोगों के अनुसार, बनवारी शराब का आदी था और काफी गुस्सैल था. थोड़ी-सी बात पर भी वह भड़क उठता था. शनिवार को भी उसकी पत्नी से किसी बात को ले कर बकझक हुई थी और उसने छपरा जाने से इनकार कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही उसके पिता सुदामा प्रसाद व मां वहां पहुंची. वे दोनों बुद्धा कॉलोनी में ही एक अलग मकान में रहते हैं, जबकि बनवारी प्रसाद एक साल से अवतार मार्केट के निकट लॉज में पत्नी व तीन बच्चों के साथ रह रहा था.

मालूम हो कि बनवारी मूल रूप से छपरा के भगवान बाजार अहीर टोली का निवासी था तथा दुजरा निवासी मो फिरोज आलम की गाड़ी को चलाने का काम करता था. बताया जाता है कि बनवारी ने फिरोज से शनिवार को यह कह कर छुट्टी ली थी कि उसे छपरा शादी में जाना है, इसलिए वह रविवार को काम पर नहीं आयेगा. इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें