पटना : पटना हवाई अड्डे से 21 अक्तूबर को अपहृत किये गये दिल्ली के मार्बल व्यवसायी सुरेश और कपिल का सुराग जल्द मिलने का दावा पुलिस मुख्यालय ने किया है. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार की तरफ से मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग एसआइटी का गठन सिटी एसपी (मध्य) के नेतृत्व में किया गया है.
व्यापारी की सुरक्षित बरामदगी करने पर पुलिस खासतौर से फोकस कर रही है. अब तक हुई जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों अपहृत युवकों को दिल्ली से पटना तक आने का हवाई टिकट उनके किसी पहले से परिचित या करीबी व्यक्ति ने ही उपलब्ध कराया था. इस आधार पर पुलिस को आशंका है कि इसमें मुख्य सूत्रधार की भूमिका इनके किसी परिचित व्यक्ति ने ही निभायी है. पुलिस मुख्यालय इस मामले की लगातार मॉनीटरिंग करने में जुटा है.
लखीसराय के पास दिखी दो ब्लैक रंग की स्काॅर्पियो मुंगेर के कुछ इलाके में छानबीन कर रही पुलिस टीम को मंगलवार की रात सूचना मिली है कि कुछ संदिग्ध ब्लैक स्काॅर्पियो के साथ दिखे हैं. दो स्काॅर्पियो एक ही रंग की देखे जाने के बाद इलाके में सरगर्मी बढ़ गयी है. पुलिस इस सूचना पर छानबीन में जुट गयी है. लखीसराय के कुछ इलाके में घेराबंदी की गयी है. छानबीन की जा रही है.