निगम और कंपनी ने हर सप्ताह पब्लिक डोमेन जैसे सोशल साइट, बेवसाइट पर एक सुझाव डालेगी और उस पर आम लोगों को राय देना होगा. पीआर कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि इसमें सबसे पहला सुझाव शहर के नामकरण होगा. केंद्र सरकार ने जो गाइड लाइन जारी किया है. इसमें रोजगार व स्वास्थ्य को अव्वल स्थान दिया गया है.
शिक्षा, शहर की मिश्रत व्यवस्था, दस कदम पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ओपन स्पेस ग्रीन फिल्ड, आवास की सुविधा, सड़क पर ट्रैफिक लाइट के अलावा साइकिलिंग व पैदल के चलने के लिए जगह, आइटी, 24 घंटे पावर सप्लाई, वेस्ट मैनेजमेंट के अलावा अन्य पहले से निर्धारित प्लान पर रिपोर्ट व सुझाव देना होगा.