पटना : राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 807 निर्धन सह मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान की गयी. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की 16वीं बैठक संपन्न हुई. मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की बैठक में मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न मदों में खर्च की गयी राशि की घटनोतर स्वीकृति दी गयी. न्यासी पर्षद को बताया गया कि राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एनइएफटी और आरटीजीएस के माध्यम सेसंबंधित शिक्षण-संस्थानों को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया.
2016 में भीषण बाढ़ से प्रभावित जिलों में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान रह रहे व्यक्तियों को बरतन देने, कपड़ा देने एवं इस दौरान राहत शिविर में लड़के एवं लड़कियों के जन्म पर क्रमश: दस हजार रुपये एवं पंद्रह हजार रुपये की राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी थी. इस घोषणा के आलोक में विभिन्न जिलों द्वारा इस मद में खर्च की गयी राशि की भी स्वीकृति न्यासी पर्षद द्वारा दी गयी. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, प्रधान सचिव वित रवि मितल, राज्यपाल के प्रधान सचिव ईएलएसएन बाला प्रसाद, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, श्रम विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव शिक्षा जीतेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.