पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने डंडे के जोर पर प्रतिमाओं का विसर्जन करवाकर हिंदुओं को अपमानित किया है. मां दुर्गा के प्रतिमा मिट्टी की मूरत नहीं है.
उन्हें मां और बेटी के रूप है. मंगलवार को बेटी की विदाई नहीं होती है. प्रशासन के लोगों ने पूजा समितियों को धमका कर विसर्जन करवाया. सिंह ने कहा कि यह सरकार वोट के ठेकेदारों की सरकार है. ऐसा लग रहा है हम बिहार की बजाये पाकिस्तान में रह रहे हैं. सीएम दूसरे समुदाय के साथ ऐसी नहीं कर पाते.