12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट से बांस घाट तक रिवर फ्रंट डिजिटल इंडिया से जुड़ेगी राजधानी

स्मार्ट सिटी. 20 अक्तूबर तक प्रचार करेगी पीआर कंपनी केंद्र की अमृत मिशन, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे व राज्य की हर घर नल-जल योजना जुड़ेंगी पटना : स्मार्ट सिटी के मिशन में अब ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार करने की प्लानिंग होरही है. इस ड्राफ्ट में क्षेत्र के विकास के अलावा केंद्र व राज्य सरकार कीकई योजनाओं […]

स्मार्ट सिटी. 20 अक्तूबर तक प्रचार करेगी पीआर कंपनी
केंद्र की अमृत मिशन, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे व राज्य की हर घर नल-जल योजना जुड़ेंगी
पटना : स्मार्ट सिटी के मिशन में अब ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार करने की प्लानिंग होरही है. इस ड्राफ्ट में क्षेत्र के विकास के अलावा केंद्र व राज्य सरकार कीकई योजनाओं को जोड़ा जायेगा. शुक्रवार को नगर आयुक्त अभिषेक सिंह व ड्राफ्ट तैयार करने वाली कंपनी ने इस पर प्रारंभिक स्तर की बैठककी. इसमें बताया कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट में शहर के कलेक्ट्रेट घाट से पटना सिटी के तरफ 20 घाटों का निर्माण किया जा रहा है. अब स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में कलेक्ट्रेट से बांस घाट तक रिवर फ्रंट डेवलप किया जा सकता है. इसमें घाटों पर जाॅगिंग ट्रैक, पार्क से लेकर अन्य सुविधाएं रहेंगी. इसके अलावा केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत शहर के दर्जन भर जगहों पर फ्री वाई- फाई लगाया जायेगा.
17 को लगेगी अंतिम मुहर
स्मार्ट सिटी में केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं को जोड़ा जाना है. इसमें केंद्र सरकार के अमृत मिशन, नमामि गंगे के अलावा राज्य सरकार की शुद्ध पेय जल याेजना को जोड़ना है. ताकि नगर निगम को स्मार्ट सिटी के चयन में संभावना बढ़े और मिलने वाली राशि में इजाफा हो. हालांकि इन निर्णयों पर 17 अक्तूबर को होने वाली प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी.
22 को ड्राफ्ट प्लान
नगर निगम स्मार्ट सिटी का
ड्राफ्ट प्लान 22 अक्तूबर को जारी करेगा. इसमें पूरे क्षेत्र के विकास की प्लानिंग होगी. हालांकि केंद्र के प्लानिंग रिपोर्ट नगर निगम को
अब तक नहीं मिलने के स्मार्ट सिटी की प्लानिंग तैयार करने में अब
सुस्ती आ गयी है. सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से स्मार्ट सिटी के तीसरे लिस्ट का अब तक शिड्यूल जारी नहीं किया गया है. ऐसे में नगर निगम ने पहले राउंड का अपना पीआर कैंपेन पूरा कर चुका है. इसमें गांधी मैदान को रैट्रो फिटिंग के लिए और पैन सिटी में ट्रांस्पोर्ट व ई-म्युनिसिपैलिटी को तय कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें