Advertisement
हरेराम पासवान को रिमांड पर लेगी पटना पुलिस
एएसआइ हत्याकांड पटना : एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या के मामले में हरेराम पासवान से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था. इसके बाद फतुहा के ही एक लूट कांड में वांछित चल रहे हरेराम को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब दोबारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है. अभी भी पुलिस को […]
एएसआइ हत्याकांड
पटना : एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या के मामले में हरेराम पासवान से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था. इसके बाद फतुहा के ही एक लूट कांड में वांछित चल रहे हरेराम को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब दोबारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है.
अभी भी पुलिस को उससे एएसआइ हत्याकांड में कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है. बहुत जल्द उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. इसके अलावा जो पांच लोग हिरासत में लिये गये थे, उनमें से तीन लोगों को छोड़ दिया गया है. वहीं दो से पूछताछ हो रही है. इसके अलावा नालंदा, गया, पटना समेत अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है.
गुजरात के गांधी धाम में चल रही अपराधियों की तलाश : गुजरात के गांधी धाम में पटना पुलिस कुछ अपराधियों को तलाश कर रही है. हरेराम को पकड़ने के क्रम में पता चला था कि यूपी-बिहार के वांछित अपराधी गांधी धाम की एक फैक्टरी में काम करते हैं. इस बात की पुष्टि गांधी धाम की एसपी भावना ने भी की है.
इसके बाद पुलिस ऐसे केसों की फाइलों को खंगाल रही है, जिनमें चिह्नित किये गये अपराधी बिहार से बाहर हैं. देखा जा रहा है कि ये लोग गांधी धाम में हैं या नहीं. पटना पुलिस के मुताबिक ये लोग साल-दो साल पर बिहार आते हैं और क्राइम करके दोबारा गांधी धाम चले जाते हैं. पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement