17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बंदियों के इलाज के लिए जेलों में होंगे अलग एंबुलेंस

सूबे के 27 में 22 जिलों के जेल में एंबुलेंस की सुविधा, शासन का स्वास्थ्य विभाग को आया आदेश पटना : कैदियों के इलाज के लिए जेल प्रशासन को अब परेशानी नहीं होगी. सूबे के 24 जेलों को अतिरिक्त एंबुलेंस जल्द ही उपलब्ध कराये जायेंगे. सरकार का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है. इस […]

सूबे के 27 में 22 जिलों के जेल में एंबुलेंस की सुविधा, शासन का स्वास्थ्य विभाग को आया आदेश
पटना : कैदियों के इलाज के लिए जेल प्रशासन को अब परेशानी नहीं होगी. सूबे के 24 जेलों को अतिरिक्त एंबुलेंस जल्द ही उपलब्ध कराये जायेंगे. सरकार का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है. इस पर एक करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये जायेंगे. बहुत जल्द इसका बजट भी जारी कर दिया जायेगा.
इससे पटना, आरा, बक्सर, गोपालगंज सहित 22 जिलों के मंडल कारागार में यह सुविधा मिलने लगेगी. जेल प्रशासन की मांग के बाद सरकार ने यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. अधिकारियों की मानें, तो इस माह के अंतिम सप्ताह तक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
अभी यह हो रही है परेशानी : जेलों में बीमार कैदियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों का इलाज कराने के लिए जेल प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है. जेल अस्पताल से रेफर होने के बाद कैदियों को पीएमसीएच सहित जिला अस्पताल ले जाने में जेल प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं. हालांकि, पटना के जेल में एंबुलेंस तो है, लेकिन वह इस हालात में नहीं कि बीमार बंदी को ले जाया सके. बाकी जिलों में तो यह सुविधा भी नहीं है.
कारा आधुनिकीकरण योजना से लाभ: अधिकारियों के अनुसार सरकार कारा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत एंबुलेंस सेवा देने जा रही है. राज्य के 27 में से 22 मंडल जेलों को इसी माह यह सुविधा मिल जायेगी. हालांकि, जेल अधीक्षकों ने भी अतिरिक्त एंबुलेंस कराने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को दिया था. शासन ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. इसे कारा आधुनिकीकरण योजना में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें