Advertisement
टिकट काउंटर बंद रहने पर यात्रियों का हंगामा
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 45 मिनट तक हथिदह स्टेशन पर रोके रखा मोकामा : हथिदह रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के बंद रहने के बाद मंगलवार को यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. नाराज यात्रियों ने धनबाद- पटना पाटलिपुत्र ट्रेन को 45 मिनट तक हथिदह स्टेशन पर रोके रखा . यात्रियों ने बताया कि हथिदह स्टेशन […]
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 45 मिनट तक हथिदह स्टेशन पर रोके रखा
मोकामा : हथिदह रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के बंद रहने के बाद मंगलवार को यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. नाराज यात्रियों ने धनबाद- पटना पाटलिपुत्र ट्रेन को 45 मिनट तक हथिदह स्टेशन पर रोके रखा . यात्रियों ने बताया कि हथिदह स्टेशन का टिकट काउंटर अक्सर बंद रहता है. मंगलवार को टिकट काउंटर बंद रहने से टिकट कटाने आये यात्री भड़क गये. टिकट काउंटर नहीं खूलने की जानकारी कई बार स्टेशन प्रबंधक को दी गयी, लेकिन टिकट काउंटर नहीं खुल पाया. टिकट के लिए इधर -उधर भटक रहे रेलयात्री आक्रोशित हो गये और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोक दिया .
यात्रियों के आक्रोश से दानापुर कंट्रोल को अवगत कराया गया तथा अधिकारियों द्वारा बुकिंग क्लर्क को भेजा गया. टिकट काउंटर खुलने के बाद यात्रियों ने टिकट कटाया और ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ. यात्रियों ने बताया कि हर रोज मरांची व हथिदह सहित बेगूसराय से कई यात्री पटना, भागलपुर और झाझा की ओर जाने के लिए आते हैं.
टिकट काउंटर बंद रहने से लोगों बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. इसका नतीजा यह होता है िक चेकिंग में पकड़े जाने पर याित्रयाें को जुर्माना भरना पड़ता है. कभी-कभी जुर्माना के िलए पैसे नहीं रहने पर उन्हंे जेल भी जाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement