पटना: पटना जंकशन के आरक्षण केंद्र में लगे पुराने प्रिंटर को बदल दिया गया है. जोनल कार्यालय से आरक्षण केंद्र को 15 नये प्रिंटर दिये गये हैं. नये प्रिंटर से कार्य शुरू कर दिया गया है.
पुराने प्रिंटर से से बुकिंग क्लर्क को कार्य करने में परेशानी हो रही थी और यात्रियों को साफ और स्पष्ट अक्षरों के प्रिंटेड टिकट नहीं मिल रहे थे. प्रभात खबर ने आरक्षण हॉल के पुराने पिंट्रर की गड़बड़ी और उससे परेशान हो रहे यात्रियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. 24 जनवरी, 2014 के अंक में यह खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को जोनल कार्यालय, हाजीपुर से आश्वासन मिला था कि जल्द प्रिंटर मिल जायेगा.
दो दिनों बाद पटना जंकशन का निरीक्षण करने आये डीआरएम एनके गुप्ता ने भी आरक्षण हॉल में जाकर प्रिंटर के बारे में जानकारी ली थी. अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बुधवार को आरक्षण हॉल के प्रिंटरों को अब बदल दिया गया है. बार-बार खराब हो रहे 15 प्रिंटर को हटा कर नया लगाया गया है. नये पिंट्रर से टिकट पर मिस पिंट्र की समस्या खत्म हो गई है.