Advertisement
मंजू की सास व ससुर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी
मां समेत तीन बच्चों की मौत का मामला पटना/फुलवारीशरीफ. मंजू देवी और उसके तीन बच्चों की आग से झुलस कर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पहले गैस सिलिंडर के फटने से, फिर गृह कलह में आत्महत्या और अब दहेज हत्या का आरोप सामने आया है. मृतका की मां यशोदा देवी […]
मां समेत तीन बच्चों की मौत का मामला
पटना/फुलवारीशरीफ. मंजू देवी और उसके तीन बच्चों की आग से झुलस कर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पहले गैस सिलिंडर के फटने से, फिर गृह कलह में आत्महत्या और अब दहेज हत्या का आरोप सामने आया है. मृतका की मां यशोदा देवी ने बेटी की सास कौशल्या देवी और ससुर वशिष्ठ चौधरी पर जला कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
2011 में हुई थी शादी : धनरूआ थाने के काशीचक निवासी मृत मंजू देवी की मां यशोदा देवी ने बताया कि उसकी बेटी मंजू देवी की शादी जितेंद्र चौधरी से 2011 में हुई थी. शादी में तीन लाख रुपये भी दिये थे. तब भी सास-ससुर एक बाइक की मांग बराबर करते थे, नहीं देने पर शारीरिक और मासिक रूप से प्रताड़ना भी देते थे. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि सास-ससुर ने केरोसिन छिड़क बेटी मंजू, नाती शिवम, नातिन गुड़िया और फुचकी उर्फ बुच्ची को जला कर मार डाला. उधर एफएसएल की टीम ने सोमवार को घटना स्थल पर पहुंच कर जले हुए कपडे, केरोसिन के डिब्बे सहित कई सामान का सैंपल लिया है.
थानेदार ने बताया कि घटना के पीछे आपसी घरेलू विवाद हो सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की से गंभीरता से जांच कर रही है कि अगर मंजू देवी और उनके बच्चों को जला कर हत्या का प्रयास किया गया है तो सास कौशल्या देवी और उसके दोनों बेटे आग से कैसे झुलसे, पुलिस इस बिंदु पर भी तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement