Advertisement
सत्यम शिवम सुंदरम की झंकार
जीनत अमान और जरीना बहाव के साथ जवां हुआ गांधी मैदान पटना : सोमवार की शाम सत्यम शिवम सुंदरम की झंकार रही. गुजरे जमाने की अभिनेत्री जीनत अमान के साथ जरीना बहाव के साथ पूरा गांधी मैदान झंकृत हो रहा था. मौका था दशहरा महोत्सव की तीसरी शाम का. जीनत अमान जैसे ही मंच पर […]
जीनत अमान और जरीना बहाव के साथ जवां हुआ गांधी मैदान
पटना : सोमवार की शाम सत्यम शिवम सुंदरम की झंकार रही. गुजरे जमाने की अभिनेत्री जीनत अमान के साथ जरीना बहाव के साथ पूरा गांधी मैदान झंकृत हो रहा था. मौका था दशहरा महोत्सव की तीसरी शाम का. जीनत अमान जैसे ही मंच पर आयी, राजधानी पुराने दिनों की यादों में खो गयी.
जीनत अमान का रिप्लाय भी शानदार था. नमस्कार, नमस्कार, मैं काफी समय बाद पटना आयी हूं. यहां के लोग लाजवाब हैं. फैनटास्टिक. इसके बाद शुरू हुआ सत्यम शिवम सुंदरम. वैसे युवा बस गाने के साथ खो गये. जीनत अमान की सत्तर और अस्सी के दशक के हिट गाने लगातार लोगों को यादें जवां करने पर मजबूर कर रही थीं. एक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गयी, फिर क्या हुआ न पूछो, फिर धर्मवीर का गाना आे मेरी महबूबा के साथ. भंग का रंग जमा हो चकाचक के साथ पब्लिक डांस करने लगी. माैजूद मंत्री आलोक मेहता और कमिश्नर आनंद किशोर के साथ जीनत अमान और जरीना बहाव बैठी हुई थीं. कुछ लड़कियां उत्साहित होकर डी एरिया में ही डांस करने लगी.
नमस्कार, नमस्कार, बिहारी बहुत प्यार भरे लोग हैं, फैनटास्टिक. जीनत अमान ने यही प्रतिक्रिया दी, जब उनसे पूछा गया कि बिहारियों की जिंदादिली पर क्या सोचती हैं आप? 1951 में जन्मी जीनत ने मुगले आजम में स्क्रीप्ट राइटर के तौर पर काम भी किया था. पंचगनी में पढ़ाई करने के बाद लास एंजिल्स पढ़ने गयी जीनत ने भारत आकर पत्रकार के रूप में भी काम किया. पूरे पटना के साथ उन्होंने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि कभी भी वह सीरियस पत्रकार नहीं रही थी. बस एक मैगजीन में रिपाेर्टिंग की थी.
इसके बाद ओपी रहलन ने देव साहब से मिलवाया और हरे राम हरे कृष्ण के लिए चुन ली गयी. दो फिल्में हंगामा और हलचल नहीं चली, तो फिर पैकअप कर जर्मनी भी जाने का इरादा था. लेकिन, इसी बीच नसीर साहब की फिल्में मिलने लगी और डॉन, लावारिस और कुरबानी के बाद तो चल गयी. उन्होंने बताया कि डॉन के लिए पैसे नहीं लिये थे. निर्माता नरमन ईरानी का इंतकाल फिल्म बनते ही हो गया. लेकिन, अच्छा हुआ कि फिल्म चल निकली. जरीना बहाव ने भी कहा कि बनावटीपन नहीं होता है बिहारियों में. वह पहली बार यहां आयी है. लेकिन, ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वह पहली दफे पहुंची हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement