पटना : बिहार के गया में कोठी थाना प्रभारी की हत्या मामले पर भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा है कि बिहारमें कहां है सुशासन. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपराधमुक्त बिहार के अपने संकल्प को भूल गये हैं.
बिहार में लौट आयाजंगलराज :गिरिराज
पुलिसकर्मी की हत्या मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में जंगलराज लौट आया है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 2005 में जिस सुशासन का संकल्प लिया था,उसे 2015 में भूल गये है. हालत यह है किअबतो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से भी रंगदारी मांगी जा रही है. कोर्ट में बमब्लास्ट रहे हैं और दारोगा-इंस्पेक्टर की हत्याएं हो रही हैं. साथ ही सात निश्चय पर तंज कसते हुए गिरिराज ने पूछा कि बिहार को अपराधमुक्त बनाने का नीतीश कुमार का निश्चय कहां गया.
मालूम हो किआज मॉर्निंग वॉक के दौरान गयामें कोठी थानाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले भी हालके दिनों में कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी है.