17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री से मिले वशिष्ठ, दी बधाई

वशिष्ठ नारायण सिंह निर्विरोध चुने गये जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पटना : वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. इस […]

वशिष्ठ नारायण सिंह निर्विरोध चुने गये जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
पटना : वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. इस मौके पर सांसद आरसीपी सिंह ने भी बधाई दी है. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी भी मौजूद थे.
इससे पहले वशिष्ठ नारायण सिंह निर्विरोध रूप से दोबारा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष चुने गये हैं. रविवार को प्रदेश कार्यालय में राज्य निर्वाचन प्रभारी प्रो. जनार्दन प्रसाद सिंह ने सर्टिफिकेट प्रदान किया. वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रदेश अध्यक्ष पद बनने की औपचारिक घोषणा सोमवार को जदयू राज्य परिषद् की बैठक में होगा.
लालू प्रसाद ने दी बधाई : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रदेश जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के पुन: निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सफल और दीर्घ जीवन की कामना की है.
लालू प्रसाद ने कहा है कि वशिष्ठ बाबू के नेतृत्व में जदयू महागंठबंधन के तीनों दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का काम करेगा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी श्री वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्विरोध प्रदेश जदयू अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है तथा उनके राजनीतिक, सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन की सफलता की कामना की है.
निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के सभी सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, पदाधिकारी समेत 37 लाख सदस्यों व 1,41,389 सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष व संगठन का चुनाव हो गया है.
सोमवार को राज्य परिषद् की बैठक होगी. इसका इस पर अंतिम मुहर लगेगी. राज्य परिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी शामिल होंगे. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे बोझ के रूप में नहीं, साथियों की क्षमता से उसे निभायेंगे. सिंह के जदयू के दोबारा अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लग गया. मंत्री जय कुमार सिंह, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, संजय कुमार सिंह समेत अन्य ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें