12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र का डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी कर रहा नयी तकनीक पर काम

दो विधियों से की जाती थी जांच अब तक जल के प्रदूषण की जांच दो विधियों से की जाती हैं. इनमें फिजिको केमिकल एनालिसस मैथेड है. इस विधि से जल के प्रदूषण जांच करने के लिए 27 पैरामीटर हैं. इनमें जल में पीएच की मात्रा से लेकर बीओडी और सीओडी आदि की जांच की जाती […]

दो विधियों से की जाती थी जांच
अब तक जल के प्रदूषण की जांच दो विधियों से की जाती हैं. इनमें फिजिको केमिकल एनालिसस मैथेड है. इस विधि से जल के प्रदूषण जांच करने के लिए 27 पैरामीटर हैं. इनमें जल में पीएच की मात्रा से लेकर बीओडी और सीओडी आदि की जांच की जाती है. वहीं, दूसरी विधि बायोमॉनीटरिंग विधि है.
इसमें जीवाणु के जरिये जल के प्रदूषण की जांच की जाती है. जैसे जो प्राणी ज्यादा जल में पाये जाते हैं. उन प्रजातियों की संख्या कितनी है और स्वच्छ जल में पाये जाने वाले जीवों की प्रजातियों की संख्या कितनी है. ऐसे में अब तक जल के प्रदूषण जांच करने की यही दो दो विधि इजाद है.
इनसे प्रदूषण में पाये जाते हैं अंतर
इन विधियों की जांच से कई बार एक ही दिन जल के प्रदूषण के लिए दो अलग-अलग समयानुसार लिये गये सैंपल में अलग डेटा पाये गये हैं. जैसे यदि गंगा का पानी सुबह आठ बजे लेकर जल के प्रदूषण की जांच की गयी, तो वह स्वच्छ पाया गया. ठीक उसी दिन दो घंटे बाद लिये गये पानी के सैंपल की जब जांच की गयी, तो जल प्रदूषित पाया गया. क्योंकि, दोबारा जब जल लिया गया, तब कारखानों और उद्योगों से छोड़े गये प्रदूषित जल का अंश आ जाने से जल प्रदूषित पाया गया. ऐसे में एक दिन में ही जल का प्रदूषण अलग-अलग पाये गये.
तीसरी विधि से सटीक जानकारी
अब इस तीसरी विधि के जरिये जल के प्रदूषण की जांच सही-सही की जा सकेंगी. क्योंकि, मछलियों के ब्लड में जल में पाये जाने वाले हानिकारक हारमोन्स और एंटी आॅक्सीडेंट की मात्रा यह तय कर सकेगी कि जल कितना प्रदूषित है. साथ ही यह भी संभावना जतायी जा सकेगी कि यदि कोई उपचारनहीं किया गया, तो आनेवाले दिनों में जल कितना प्रदूषित हो जायेगा. इस विधि पर पूरे भारत में दो जगहों पर शोध किये जा रहे हैं. इनमें पटना विवि के साइंस कॉलेज अौर कोलकाता के जादवपुर विवि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें