14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की पिटाई से भड़के ग्रामीण, थाने में तोड़फोड़ 4 पुलिसकर्मी जख्मी

बेलछी : वाहन चेकिंग के दौरान शिक्षक की पिटाई से भड़के ग्रामीण गया जिले में तैनात हैं शिक्षक प्रियरंजन कुमार बाढ़ : बिहारमेंपटनासे सटे बाढ़ में टाल क्षेत्र के एनएच -30 ए पर रविवार को वाहन जांच के दौरान शिक्षक की बेरहमी से की गयी कथित पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने बेलछी थाने में घुस […]

बेलछी : वाहन चेकिंग के दौरान शिक्षक की पिटाई से भड़के ग्रामीण
गया जिले में तैनात हैं शिक्षक प्रियरंजन कुमार
बाढ़ : बिहारमेंपटनासे सटे बाढ़ में टाल क्षेत्र के एनएच -30 ए पर रविवार को वाहन जांच के दौरान शिक्षक की बेरहमी से की गयी कथित पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने बेलछी थाने में घुस कर जम कर उत्पात मचाया. उग्र ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और हमलावरों को थाना परिसर से खदेड़ कर बाहर कर दिया. इस झड़प के दौरान कई ग्रामीणों के साथ चार पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये हैं. घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. वहीं, हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस देर शाम को रणनीति बनाने में लगी हुई थी.
जानकारी के अनुसार फतुहा में एएसआइ की हत्या के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बेलछी पुलिस द्वारा शनिवार की दोपहर को एनएच -30 ए पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गया जिले में तैनात शिक्षक प्रियरंजन कुमार अपने गांव बेलछी बाइक से आ रहे थे. जांच के दौरान शिक्षक की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर शिक्षक की पिटाई उसकी पत्नी के सामने कर दी.
इस घटना को देखने के बाद शिक्षक पत्नी मौके पर ही बेहोश हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक प्रियरंजन को हिरासत में ले लिया. बाद में पीआर बांड पर शिक्षक को पुलिस ने छोड़ दिया. इस घटना को लेकर शिक्षक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने एकजुट होकर रविवार की दोपहर को बेलछी थाने पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस हमले के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार आरोपित शिक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए बदसलूकी की गयी थी.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उपद्रवियों ने साजिश के तहत थाने में हमला किया है. इस घटना में पुलिसकर्मी सुभाष कुमार, मनीष कुमार, विवेकानंद यादव तथा श्रवण कुमार जख्मी हो गये हैं. घटना को लेकर थाने में 15 नामजद तथा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें