Advertisement
सूबे में 27 के बाद धीरे-धीरे कम होने लगेगी गरमी
एक अक्तूबर के बाद शुरू हो जायेगी पोस्ट मॉनसून की बारिश पटना : बिहार में 27 सितंबर के बाद गरमी धीरे-धीरे कम होने लगेगी. लेकिन, अभी गरमी से लोगों को परेशान झेलनी होगी. जब मॉनसून टर्फ लाइन कमजोर होती है, तो तापमान बढ़ने लगता है. लेकिन, इस दौरान कहीं-कहीं लो प्रेशर डेवलप हो जाता है, […]
एक अक्तूबर के बाद शुरू हो जायेगी पोस्ट मॉनसून की बारिश
पटना : बिहार में 27 सितंबर के बाद गरमी धीरे-धीरे कम होने लगेगी. लेकिन, अभी गरमी से लोगों को परेशान झेलनी होगी. जब मॉनसून टर्फ लाइन कमजोर होती है, तो तापमान बढ़ने लगता है.
लेकिन, इस दौरान कहीं-कहीं लो प्रेशर डेवलप हो जाता है, जिससे कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश होती है. एक सप्ताह से मॉनसून सभी राज्यों में कमजाेर होकर, साउथ की ओर शिफ्ट होने लगा है. इससे अक्तूबर में पोस्ट बारिश होगी.
मॉनसून कमजोर होने के बाद पटना सहित बाकी जिलों में भी गरमी बढ़ी गयी है. शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप निकली. पटना का तापमान 34.9 डिग्री रहा, जिसमें अभी और बढ़ोतरी की संभावना है.
रविवार तक एक-दो डिग्री तापमान और बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी कहीं पर भी कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. इसलिए, तेज बारिश की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस दास गुप्ता ने बताया कि तापमान अभी और बढ़ेगा. लोगों को गरमी से 27 सितंबर के बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है. मॉनसून टर्फ लाइन कमजोर होने से गरमी बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement