12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी बम फटा, बच्चा जख्मी

हादसा. कूड़े पर फेंका हुआ था बम, बच्चे ने गेंद समझ उठाया पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम लगभग चार बजे एमआइजी के फ्लैट के पास व शनि मंदिर के पीछे स्थित कूड़ा के ढेर पर फेंके गये सुतली बम को खेल रहे बच्चों ने गेंद समझ उठाया. बम के विस्फोट […]

हादसा. कूड़े पर फेंका हुआ था बम, बच्चे ने गेंद समझ उठाया
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम लगभग चार बजे एमआइजी के फ्लैट के पास व शनि मंदिर के पीछे स्थित कूड़ा के ढेर पर फेंके गये सुतली बम को खेल रहे बच्चों ने गेंद समझ उठाया. बम के विस्फोट कर जाने से एक बच्चा जख्मी हो गया. जख्मी आठ वर्षीय सोनू कुमार को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बच्चे से घटना की जानकारी ली,जबकि घटनास्थल पर बम निरोध दस्ता भी पहुंचा और कूड़ा केंद्र में और बम है कि नहीं इसकी जांच की.
घटना के संबंध में परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी के समीप में स्थित झोंपड़पट्टी में रहनेवाले नागेश्वर प्रसाद का आठ वर्षीय पुत्र सोनू बुधवार की शाम चार बजे तीन दोस्तों के साथ खेल रहा था. वह खेलते हुए कूड़े के ढेर पर चला गया. इसी बीच कूड़ा पर पड़े साइकिल के टायर पर उसकी नजर पड़ी और वह उसे नचाने के लिए उठाने गया, इसी दौरान सुतली में लिपटा बम फट गया, जिससे वह जख्मी हो गया. बम विस्फोट के बाद सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और उपचार के लिए अस्पताल की इमरजेंसी में भरती कराया.
भाई की भी हो चुकी है मौत: परिजनों व बस्ती के लोगों ने बताया कि मूल रूप से मंझौली हाजीपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद मजूदरी कर जीवनयापन करते हैं. सोनू के बड़े भाई की मौत भी लगभग चार साल पहले बीमारी से हो गयी थी. इधर, थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि कूड़ा पर बम किसने फेंका है, इस मामले में जांच -पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें