Advertisement
आर्मी कैंप, रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट
बाहरी सुरक्षा को लेकर पुलिस की बढ़ेगी गश्ती पटना : जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद दानापुर आर्मी कैंप, राजेंद्र नगर में सीआरपीएफ कार्यालय, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. आर्मी कैंप में जहां आर्मी ने खुद भी सुरक्षा बढ़ा दी […]
बाहरी सुरक्षा को लेकर पुलिस की बढ़ेगी गश्ती
पटना : जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद दानापुर आर्मी कैंप, राजेंद्र नगर में सीआरपीएफ कार्यालय, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
आर्मी कैंप में जहां आर्मी ने खुद भी सुरक्षा बढ़ा दी हैं. वहीं, पटना पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है. शहर के पटना जंकशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर भी पटना पुलिस को लगातार गश्ती करने व सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. पटना जंकशन पर जीआरपी व आरपीएफ की तैनाती है. जीआरपी व आरपीएफ भी अपने स्तर से हर प्लेटफॉर्मों व ट्रेनों की जांच कर रही हैं, जबकि एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ की पहले से ही तैनाती है. साथ ही शहर के सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इन जगहों पर बम स्कवायड व डॉग स्कवायड की मदद से चेकिंग चलायी गयी.
सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक : सुरक्षा के संबंध में जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो और लगातार चेकिंग के साथ ही पुलिस की गश्ती करायी जाये. जोनल आइजी ने बताया कि घटना के बाद आर्मी कैंपों की सुरक्षा बढ़ायी गयी है और सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक भी की गयी है.
पर्व-त्योहार को लेकर पहले से ही सुरक्षा को लेकर चेकिंग व गश्ती करायी जा रही है. साथ ही शहर के तमाम वीवीआइपी इलाके, सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इधर महानगर युवा लोजपा के अध्यक्ष कृष्णा सिंह कल्लू के नेतृत्व में कारगिल चौक पर कैंडल मार्च किया. यह आयोजन जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गये भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement