12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मी के घर से छह लाख की संपत्ति चोरी

पड़ोंिसयों ने मचाया शोर, तो भागे चोर खगौल : शनिवार की देर रात नेउरा- बिहटा खगौल रोड स्थित रेलकर्मी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. रेलकर्मी के परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. चोरों ने अलमारी व ट्रंक को तोड़ कर 15 हजार नकद व छह लाख के जेवरात समेत कीमती […]

पड़ोंिसयों ने मचाया शोर, तो भागे चोर
खगौल : शनिवार की देर रात नेउरा- बिहटा खगौल रोड स्थित रेलकर्मी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. रेलकर्मी के परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. चोरों ने अलमारी व ट्रंक को तोड़ कर 15 हजार नकद व छह लाख के जेवरात समेत कीमती सामान चुरा लिये.
पड़ोसियों ने घर के पिछले दरवाजे पर संदिग्ध गतिविधि देख कर शोर मचाया,तो घरवाले उठे, पर तब तक चोर भाग निकले. इस संबंध में रेलकर्मी राजेश कुमार ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
रिटायर पुलिसकर्मी के घर में चोरी : पंडारक. थाना क्षेत्र के पंडारक गांव चोरों ने रिटायर सहायक अवर निरीक्षक जर्नादन सिंह के घर में घुस कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार वे अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं. शनिवार को जब वे अपने परिवार के साथ घर लौटे , तो देखा कि ग्रिल में लगे लोहे के हैंडिल काटा हुआ है और समान गायब है.
सात माह में दुकान में दूसरी बार चोरी: फुलवारीशरीफ. चोरों ने सांईं मोटर का वेंटिलेटर उखाड़ कर कीमती सामान चुरा लिये. सात माह के अंदर इस दुकान में यह दूसरी चोरी है. चोरी की वारदात शनिवार की देर रात रामकृष्णा नगर में हुई. थानेदार ने बताया कि कोई आदेवन नहीं आया है. चोरी नहीं हुई, बल्कि चोरी का प्रयास है. इस पहले 10 फरवरी, 2016 को इसी दुकान से चोरों ने लाखों का सामान और नकद लेकर फरार हो गये थे़ चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधी पकड़ाये.
खगौल : शनिवार की रात्रि गश्ती के दौरान खगौल पुलिस ने चार युवकों को रेलवे के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से रेलवे में इस्तेमाल किया जानेवाला सिगनल रिले बरामद किया गया है. गिरफ्तार चोरों में किदवईपुरी का राजीव उर्फ टिंकू, अदालतगंज का विशाल व विनोद कुमार और मुस्तफापुर के छोटू कुमार शामिल हैं. ये लोग पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं . प्रभारी थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ट ने बताया कि इनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है .
बिहटा. पुलिस ने जिनपुरा मार्ग में राघोपुर के एक मकान से चोरी की दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया. वहीं, बाइक चोर गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग निकाला. गिरफ्तार चोरों की पहचान बिहटा दयालपुर निवासी टेंपोचालक उजित कुमार और उसके मौसेरे भाई दानापुर के बाबूचक निवासी अर्जुन कुमार के रूप में की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें