पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश केग्वालियरपहुंचे है. ग्वालियर में सीएम नीतीश आइटीएम विवि में ‘इंडिया माय ड्रीम’ विषय पर इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों के बीच दो घंटे का व्याख्यान देंगे. आइटीएम विवि के कुलपति के अनुरोध पर नीतीश कुमार वहां छात्रों के बीच अपनी बात रखेंगे. व्याख्यान के बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर से सीधे इंदौर के बड़वानी जायेंगे, जहां वह मेधा पाटकर के नर्मदा बचाओ आंदोलन में हिस्सा लेंगे.यहींपर आज वे नशा मुक्ति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में किये गये शराबबंदी के प्रयोग को मध्य प्रदेश में लागू करने को लेकरआज राज्यव्यापी नशा मुक्त मध्य प्रदेश यात्रा को बड़वानी के राजघाट से रवाना करने वाले हैं. बिहार की तरह ही मध्य प्रदेश को नशामुक्त राज्य बनाने के लिये मुख्यमंत्री इस यात्रा को रवाना करेंगे. पूर्व विधायक डाॅ सुनीलम के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के 30 जिलों में शुरू हो रहे मद्य निषेध की यह यात्रा 27 सितंबर को कटनी में समाप्त होगी. 18 सितंबर को नीतीश कुमार यूपी के देवरिया में राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
नीतीश कुमार नर्मदा बचाओ अभियान स्थल भी जाएंगे. बादमें सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. मालूम हो कि शराबबंदी को नीतीश ने राष्ट्रव्यापी मुद्दा बनाया है और उन्होंने कहा है कि यह अभियान अब देशव्यापी अभियान बनेगा.