Advertisement
पीएमसी में लगेगी तीसरी आंख
आदेश : नये छात्रों के एडमिशन और रैगिंग को देखते हुए लिया गया निर्णय पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में रैगिंग पर लगाम लगाने और बाहरी छात्रों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख की हेल्प ली जायेगी. कॉलेज प्रशासन क्लास रूम, हॉस्टल और कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया है. इसके साथ […]
आदेश : नये छात्रों के एडमिशन और रैगिंग को देखते हुए लिया गया निर्णय
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में रैगिंग पर लगाम लगाने और बाहरी छात्रों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख की हेल्प ली जायेगी. कॉलेज प्रशासन क्लास रूम, हॉस्टल और कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही डीन व प्रोफेसर की पूरी टीम इस पर नजर रखेगी. सेमिनार कर स्टूडेंट्स को रैगिंग के बारे में बताया जायेगा, ताकि किसी मेडिकल छात्र को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सके.
दरअसल पटना मेडिकल कॉलेज में इन दिनों नये सत्र के एमबीबीएस पढ़ाई के लिए दाखिला चल रहा है. 150 में से 144 सीटें फुल हो गयी हैं, शेष छह सीटें बची हुई हैं. ऐसे में अक्तूबर से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. नये छात्रों के कॉलेज में प्रवेश के दौरान कुछ छात्र रैगिंग और अपनी सीनियर आदि दिखाने की कोशिश करते हैं. नतीजा मामला बढ़ जाता है और कॉलेज की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है. यही वजह है कि कॉलेज प्रशासन इस सत्र से क्लास रूम, गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल में कैमरा लगाने जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि करीब एक दर्जन कैमरे लगाये जायेंगे. इन कैमरों से ऐसे तत्वों पर नजर रखी जायेगी. कंट्रोल रूम वार्डन ऑफिस में रहेगा. कैमरे लगाने की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी.
रैगिंग के प्रति स्टूडेंट्स को अवेयर करने के लिए हॉस्टल में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेषज्ञ बुलाये जायेंगे. वे बतायेंगे कि रैगिंग क्या है और इस पर कितनी कड़ी कार्रवाई हो सकती है. आये दिन रैगिंग को लेकर कई तरह की परेशानी होती है. भविष्य में न हो, इसको लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
क्लास रूम और हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. हॉल व खाना खाने की जगह पर कैमरे रहेंगे.
डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement