17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में जलजमाव का असर, पटना में कई ट्रेनें लेट

पटना. गया में भारी बारिश के कारण लगातार ट्रेनें लेट और रद्द हो रही हैं. शुक्रवार को पटना से हटिया जाने वाली पटना-हटिया एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे देरी से खुली. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 11:40 के बदले दोपहर डेढ़ बजे खुली. इसी प्रकार सुबह में खुलने वाली पटना-गया सवारी और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी दो […]

पटना. गया में भारी बारिश के कारण लगातार ट्रेनें लेट और रद्द हो रही हैं. शुक्रवार को पटना से हटिया जाने वाली पटना-हटिया एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे देरी से खुली. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 11:40 के बदले दोपहर डेढ़ बजे खुली. इसी प्रकार सुबह में खुलने वाली पटना-गया सवारी और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी दो से तीन घंटे देर से खुली. ट्रेन लेट होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते देखे गये.

वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है गया स्टेशन पर बारिश का पानी जमा होने के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं. हालांकि, शनिवार से ट्रेनें के निर्धारित समय पर चलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि गया में भारी बारिश की वजह से कहीं-कहीं रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह से ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर यात्रियों की परेशानी यह है कि उन्हें सही वक्त पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सही सूचना नहीं मिल पाती है. जानकारी के मुताबिक यह परेशानी तब तक बनी रहेगी जबतक गया में जलजमाव की परेशानी बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें