Advertisement
प्रोमोशन कोटे वाले भरे जायेंगे आइएएस के 40 पद
पटना. भारतीय प्रशासनिक सेवा के करीब चालीस पद बिहार संवर्ग के अधिकारियों से भरे जायेंगे. लेकिन, इसके लिये प्राप्त दो सौ आवेदनों में से लगभग एक सौ बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने अपना सीआर नहीं सौंपा है. इसके कारण संघ लोक सेवा आयोग में प्रोन्नति के लिए चल रही कार्रवाई रुक गयी है. इस […]
पटना. भारतीय प्रशासनिक सेवा के करीब चालीस पद बिहार संवर्ग के अधिकारियों से भरे जायेंगे. लेकिन, इसके लिये प्राप्त दो सौ आवेदनों में से लगभग एक सौ बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने अपना सीआर नहीं सौंपा है. इसके कारण संघ लोक सेवा आयोग में प्रोन्नति के लिए चल रही कार्रवाई रुक गयी है. इस माह के अंत तक यदि संबंधित अफसरों के सीआर संघ लोक सेवा आयोग काे नहीं मिला तो प्रोन्नति की प्रक्रिया रोक दी जायेगी.
हर साल प्रोन्नति के लिए मिलने वाले आवेदन के साथ अधिकारी सीआर का ब्योरा नहीं देते हैं. इसके कारण संबंधित वर्ष की रिक्तियों को संघ लोक सेवा आयोग नहीं भर पाती है. इसकी वजह से इस बार तीन साल की वेकैंसी एक साथ भरने के लिए आयोग को आवेदन भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि इस साल 2013 के लिए 13, 2014 के लिए 19 और 2015 के लिए आठ बिप्रसे के अफसर को आइएएस में प्रोन्नति मिलना है. संघ लोक सेवा आयोग के प्रावधान के अनुसार एक वेकैंसी के लिए पांच आवेदन देना है. यानी तीन साल के 40 वेकैंसी के लिए 200 अफसरों की सूची आयोग को भेजा गया. इसमें से ऐसे एक सौ आवेदक हैं जो अपने आवेदन के साथ आयोग द्वारा मांगे गये सीआर समेत अन्य दस्तावेज नहीं सौंपे हैं.
प्रावधान के मुताबिक सभी दो सौ अावेदकों के सीआर मिलने के बाद ही संघ लोक सेवा आयोग प्रोन्नति की कार्रवाई शुरू करेगी. अधिकारी ने बताया कि यदि सिंतबर के अंत तक भी सभी आवेदकों के सीआर आयोग को नहीं मिली तो अक्तूबर में 2016 में प्रोन्नति के लिए वेकैंसी के साथ ही अगले साल प्रोन्नति की कार्रवाई पूरी होगी.
जान-बूझकर सीआर नहीं देने का है मामला
विभागीय जानकार ने बताया कि कुछ अफसर जानबूझकर अपना सीआर आवेदन के साथ नहीं भेजते हैं. उन्हें मालूम है कि इस साल या इस बैच में उनका प्रोन्नति नहीं होना है. इस वजह से जिन्हें प्रोन्नति मिलना है उसे समय पर प्रोन्नति नहीं मिल पाता है. इसके कारण ही तीन साल के कोटे की प्रोन्नति के लिए इस साल एक साथ आवेदन लिये गये हैं.
वहीं दूसरी ओर गैर बिहार प्रशासनिक सेवा के गजटेड अफसरों के हर साल दो पदों के लिए वेकैंसी पर नियमित प्रोन्नति की प्रक्रिया चल रही है. 2016 में इस कोटे से दो की प्रोन्नति की प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है. जल्द ही प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित होने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement