Advertisement
सीएम नीतीश की सुरक्षा में लगेंगे कई आधुनिक उपकरण
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को ज्यादा चाक चौबंद और किलेबंद बनाने के लिए अब कई आधुनिक उपकरणों की तैनाती इनकी सुरक्षा में की जायेगी. सीएम सुरक्षा को ज्यादा अभेद बनाने के लिए वर्तमान में सात तरह के उपकरण मंगवाये जा रहे हैं. इनकी मदद से सीएम को कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को ज्यादा चाक चौबंद और किलेबंद बनाने के लिए अब कई आधुनिक उपकरणों की तैनाती इनकी सुरक्षा में की जायेगी. सीएम सुरक्षा को ज्यादा अभेद बनाने के लिए वर्तमान में सात तरह के उपकरण मंगवाये जा रहे हैं.
इनकी मदद से सीएम को कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी और यह सुरक्षा जांच में भी काफी कारगर साबित होंगे. गृह विभाग ने इन उपकरणों की खरीद के लिए चार करोड़ 29 लाख रुपये जारी कर दिये हैं. इनकी खरीद का कार्य तीन महीने में पूरा कर लिया जायेगा.
सीएम को पहले से ही जेड प्लस और एसएसपीजी (स्टेट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की सुरक्षा मुहैया है. ये सुरक्षा प्रहरी एमपी-5 और मैमेरिक जैसे बेहद आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं. अब इनकी सुरक्षा में आधुनिक उपकरणों को शामिल करने से इसमें ज्यादा इजाफा होगा.
इन उपकरणों की होगी खरीद
सैटेलाइट फोन : फिलहाल पांच फोन खरीदे जायेंगे. ये फोन बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी काम कर सकते हैं. किसी दुर्गम स्थानों पर भी संचार व्यवस्था बनाये रखने के लिए ये फोन बेहद जरूरी है.
मोटोरोला व्हाइस डूसर- 30 की संख्या में इसकी खरीद होगी. इसकी मदद से किसी भी वार्तालाप या मोबाइल पर हो रही आपसी बातचीत को रिकॉर्ड किया या सुना जा सकता है. गुप्त बात नहीं हो पायेगी.
टेलीस्कोप : 10 की संख्या में. इसे आधुनिक गन या ऐसे भी उपयोग किया जा सकता है. दूर से ही चीजों को देखने और खतरे को भांपने के लिए यह उपयोगी.
एलइडी ड्रैगन लाइट : 8 की संख्या में होगी खरीद. सिग्नल देने या हथियारों से अचूक निशाना लगाने में काम आते हैं.
डी-बगिंग एक्यूपमेंट : दो की संख्या में होगी खरीद. इनकी मदद से कई तरह के खूफिया तरीके से छिपे यंत्रों का पता लगाया जा सकता है या इनके काम करने की क्षमता को खत्म या बंद किया जा सकता है. जैसे खूफिया कैमरे समेत अन्य तरह के डेटेक्टर का पता लगाया जा सकता है.
वायरलेस टैक्टिकल ऑब्जर्वेशन कैमरा : पांच की संख्या में होगी खरीद. इसकी मदद से कई तरह के सुरक्षा कार्य किये जा सकते हैं.
टैक्टिकल ब्लैंकेट सिस्टम : पांच की संख्या में होगी खरीद. इनकी मदद से कई विस्फोटों, पथराव समेत अन्य विषम परिस्थितियों से सुरक्षा की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement