Advertisement
रामनगर दियारा में बाढ़ से कटी सड़क को जोड़ने का काम शुरू
पटना : बाढ़ के बाद दियारे में जन-जीवन को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गयी है. लेकिन, बुधवार को डीएम के कड़े आदेश बाद बख्तियारपुर रामनगर दियारे में बाढ़ से कटी सड़क को जोड़ने का काम शुरू हो गया है. इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से बाढ़ से बिजली के तार […]
पटना : बाढ़ के बाद दियारे में जन-जीवन को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गयी है. लेकिन, बुधवार को डीएम के कड़े आदेश बाद बख्तियारपुर रामनगर दियारे में बाढ़ से कटी सड़क को जोड़ने का काम शुरू हो गया है.
इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से बाढ़ से बिजली के तार व खंभों में भी खराबी आ गयी थी. इस कारण से कई इलाकों में अभी तक बिजली बाधित है, जो कि दो-चार दिनों में ठीक हो जायेगी. निरीक्षण के दौरान बंद पड़े चापाकल की मरम्मति का काम तुरंत शुरू कराया गया. दियारे के क्षेत्रों में छह ट्रांसफाॅर्मर लगाये भी गये हैं. सड़क के कटाव को ठीक किया गया है.
सर्वे में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, बाढ़ संजय कुमार रामनगर दियारे में आज दिन भर रहे और डीएम के निर्देश के मुताबिक काम भी शुरू कर दिया. बिजली विभाग की ओर से विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हुए 63 केवी का जला हुआ ट्रांसफाॅर्मर बदल कर उसके स्थान पर 100 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगा कर बिजली बहाल कर दी गयी है. इसके अलावे दियारे के अन्य छह ट्रांसफाॅर्मरों को भी चालू कर दिया गया है.
शुक्रवार से पटना-छपरा रूट पर चालू होगा निगम की बसों का परिचालन
पटना. बाढ़ के कारण बंद पटना-छपरा रूट पर बसों का परिचालन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. इसके बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 30 बसें इस रूट पर दौड़ने लगेंगी. वहीं पीपीपी मोड के अंतर्गत चलाये जा रहे अतिरिक्त 10 बसें भी अपनी सेवाएं शुरू कर देगी.
बुधवार को स्थिति का जायजा लेने परिवहन निगम की छपरा टीम गयी, जिसमें शुक्रवार तक स्थिति सामान्य होने की बात कहीं गयी है. फिलहाल बाइपास पर पानी कम हो जाने के बाद इस रूट पर बड़ी गाड़ियां दौड़ने लगी हैं. ट्रकों ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं.
निगम के कर्मी ने छपरा से शीतलपुर तक सर्वे किया, जिसमें जल स्तर में कमी आने और ट्रकों के परिचालन की बात कहीं गयी है. वहीं कई जगहों पर अभी भी मवेशी बांधे हुए हैं, जिसे हटाने को भी कहा गया है. बाढ़ के तेज बहाव में कारण इस रूट की सड़कों का कटाव हो चुका था. जहां-जहां सड़कों का कटाव हुआ है, उसकी मरम्मती की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement