17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा-दीपावली में आना-जाना होगा मुश्किल, अभी से ही सभी ट्रेनें हो गयीं फुल

प्रभात रंजन पटना : दुर्गा पूजा की शुरुआत चार अक्तूबर से होगी. पूजा के शुरुआती दिनों से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चैन्नई आदि स्टेशनों से पटना आने वाली ट्रेन में वेटिंग है. इन स्टेशनों से आने वाली ट्रेनें चार अक्तूबर से लेकर नौ अक्तूबर तक फुल हैं. वेटिंग भी 100 से अधिक है. जिन यात्रियों […]

प्रभात रंजन
पटना : दुर्गा पूजा की शुरुआत चार अक्तूबर से होगी. पूजा के शुरुआती दिनों से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चैन्नई आदि स्टेशनों से पटना आने वाली ट्रेन में वेटिंग है. इन स्टेशनों से आने वाली ट्रेनें चार अक्तूबर से लेकर नौ अक्तूबर तक फुल हैं. वेटिंग भी 100 से अधिक है. जिन यात्रियों ने टिकट नहीं लिया है, उन्हें काफी परेशानियों हाे सकती है या फिर पूजा स्पेशल ट्रेन का सहारा लेना पड़ सकता है. पूमरे ने दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो दरभंगा व बरौनी से नयी दिल्ली के लिए चलेगी. पटना-नयी दिल्ली या पटना-बेंगलुरू और पटना-मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं की गयी है.
दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़
बिहार से सबसे अधिक ट्रेन दिल्लीके लिए चलती है. इसकी वजह हैकि दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. खास बात यह है कि ये लोग दशहरा से लेकर छठ महापर्व तक अपने घर बड़ी संख्या में आते हैं, तो ट्रेनों में बर्थ कम पड़ जाते हैं. यह स्थिति छठ पर्व के बाद लौटने के दौरान तक बनी रहती है. इतना ही नहीं, दशहरा-दीपावली के दौरान दिल्ली स्टेशन पर बिहार आने वाले लोगों की संख्याज्यादा होने के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है. कई बार इस तरह की घटनाएं दिल्ली स्टेशन पर
हो चुकी हैं.
दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों की स्थिति
चार से नौ नवंबर के बीच
राजधानी एक्स उपलब्ध बर्थ शून्य, वेटिंग
संपूर्ण क्रांति एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग
श्रमजीवी एक्स स्लीपर में वेटिंग और थर्ड एसी में आरएसी
विक्रमशीला एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग
जयनगर गरीब रथ एक्स वेटिंग
मगध एक्स चार व पांच को बर्थ, छह से नौ तक वेटिंग
पटना से दिल्ली जानेवाली ट्रेनों की स्थिति
छह से 11 नवंबर के बीच
राजधानी एक्स वेटिंग
संपूर्णक्रांति एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग
विक्रमशीला एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग
मगध एक्स स्लीपर में दो व थर्ड एसी में एक दिन बर्थ
गरीब रथ एक्स वेटिंग
श्रमजीवी एक्स छह को स्लीपर में बर्थ, एसी में वेटिंग
मुंबई से पटना आनेवाली ट्रेनों की स्थिति
चार से नौ अक्तूबर के बीच
लोकमान्य-भागलपुर एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग
लोकमान्य-राजेंद्र नगर एक्स आरएसी
लोकमान्य- पाटलिपुत्र एक्स 4 से 7 तक वेटिंग व 8-9 काे आरएसी
पटना से मुंबई जानेवाली ट्रेनों की स्थिति
छह से 11 नवंबर के बीच
पाटलिपुत्र-लोकमान्य एक्स 6 व 7 तक स्लीपर में बर्थ, एसी में वेटिंग
भागलपुर-लोकमान्य एक्स छह को स्लीपर में बर्थ, एसी में वेटिंग
राजेंद्र नगर-लोकमान्य एक्स स्लीपर में बर्थ, थर्ड एसी में वेटिंग
बेंगलुरू से पटना आनेवाली ट्रेन की स्थिति
संघमित्रा एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग (चार से नौ अक्तूबर के बीच)
पटना से बेंगलुरू जानेवाली ट्रेन की स्थिति
संघमित्रा एक्स स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग (छह से 11 नवंबर के बीच)
राहत : स्पेशल ट्रेन अब सुविधा स्पेशल के रूप में चलेगी
पटना. दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था. दिल्ली से बरौनी और दिल्ली से दरभंगा के बीच 29 व 30 सितंबर से परिचालन कराया जाना है. हालांकि, अब इन दोनों स्पेशल ट्रेन को सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाये जाने का निर्णय लिया गया है.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि नयी दिल्ली- बरौनी के बीच चलायी जाने वाली गाड़ी सं. 04404/04403 था, जो बदल कर 82404/82403 हो गया है. साथ ही दिल्ली और दरभंगा के बीच चलायी जाने वाली गाड़ी सं. 04406/04405 था, जिसका नया नंबर 82406/82405 हो गया है. दोनों ट्रेन सुविधा स्पेशल के रूप में चलेगी, लेकिन रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें