12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत के बीच गूंजी किलकारी, महिलाओं ने गाये सोहर

दोनों बच्चों की मांओं को 10-10 हजार के चेक के साथ कपड़ा, तेल, साबुन, खिलौना आदि भी दिये गये पटना : गंगा की गोद में दो बच्चों का जन्म हुआ. इनमें से एक बच्चे का नाम डीएम ने गंगेश और दूसरे का नाम राहत शिविर में मौजूद महिलाओं ने भीष्म रखा. बच्चों के जन्म की […]

दोनों बच्चों की मांओं को 10-10 हजार के चेक के साथ कपड़ा, तेल, साबुन, खिलौना आदि भी दिये गये
पटना : गंगा की गोद में दो बच्चों का जन्म हुआ. इनमें से एक बच्चे का नाम डीएम ने गंगेश और दूसरे का नाम राहत शिविर में मौजूद महिलाओं ने भीष्म रखा. बच्चों के जन्म की खुशी में बालक मध्य विद्यालय, दीघा में महिलाओं ने घंटों सोहर गाया. छोटे बच्चों के लिए अलग से खीर पूरी बनायी गयी. डीएम ने दोनों बच्चों की मां को दस-दस हजार का चेक, दोनों के लिए कपड़ा, तेल, साबुन, खिलौना, तौलिया और जरूरत के सभी सामान खुद अपने हाथों से दिये.
दौरे पर पहुंचे डीएम ने जब भीष्म को सुस्त देखा, तो तुरंत डॉक्टर को बुला कर उसकी तबीयत के बारे में पूछा. उसके बाद उसे पीएमसीएच भेजने का आदेश दिया गया, लेकिन शिविर में रहने वाले लोगों के आग्रह पर रवि आरोग्य निकेतन, दीघा में बच्चे को भेजा दिया गया, ताकि उस बच्चे व मां का बेहतर केयर हो सके. अभी तक पटना जिले के राहत शिविरों में पांच बच्चों का जन्म हो चुका है.
व्हाट्सएप पर दी जानकारी
नकटा दियारे की गुड़िया देवी को 25 अगस्त को लेबर पेन हुआ. उसे एनडीआरफ की टीम रेस्क्यू कर बालक मध्य विद्यालय दीघा ला रही थी, लेकिन तेज दर्द के कारण नाव पर ही बच्चे का जन्म हो गया.
इसकी सूचना डीएम को स्कूल की प्राचार्या इंदु कुमारी ने व्हाट्सएप पर दी. डीएम ने बच्चे की कुशलता पूछते हुए शिविर में उसके लिए हर सुविधा मुहैया कराने को कहा. लोगों के अनुरोध पर डीएम ने उसका नाम गंगेश रखा. वहीं शनिवार को उसी राहत कैंप में सरिता देवी को लेबर पेन हुआ. वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे बगल के हॉस्पिटल में डिलिवरी के लिए भेज दिया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.
इसका नाम लोगों ने भीष्म रखा. राहत शिविरों में रहने वाली महिलाओं के बीच सैनेटरी नैपकीन का वितरण किया गया. वहीं महिला डॉक्टरों ने मासिक चक्र के दौरान खुद को कैसे साफ रखें के बारे में जानकारी दी. गंदगी से होनेवाली बीमारियों के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया गया. एक घंटा तक चले जागरूकता कार्यक्रम में कई तरह की जानकारियां दी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें