23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की लाश मिली, ससुरालवालों पर शक

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार के नया टोला में रहनेवाले इंद्रदेव यादव उर्फ कल्लू की पत्नी 32 वर्षीया अमृता देवी की लाश शनिवार की सुबह भागवत नगर के समीप स्थित चाणक्य नगर के बिंदेश्वर यादव के मकान से बरामद की गयी. पुलिस ने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि, […]

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार के नया टोला में रहनेवाले इंद्रदेव यादव उर्फ कल्लू की पत्नी 32 वर्षीया अमृता देवी की लाश शनिवार की सुबह भागवत नगर के समीप स्थित चाणक्य नगर के बिंदेश्वर यादव के मकान से बरामद की गयी. पुलिस ने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि, मृतका के नैहरवालों ने ससुरालवालों पर हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
मालसलामी थाना के नुरपूर मुहल्ला निवासी विजय प्रकाश यादव ने पुत्री अमृता देवी का विवाह कुम्हरार निवासी राम लखन यादव के पुत्र इंद्रदेव यादव उर्फ कल्लू के साथ हुआ था. नैहर के लोगों ने बताया कि अमृता का पति इंद्रदेव व ससुराल के लोग बेटी को खाना-खर्चा नहीं देते थे. शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था. नैहर के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को झगड़ा के बाद दोपहर तीन बजे अमृता घर से निकल गयी. इसके बाद शनिवार की सुबह पुलिस ने सूचना दी कि आपकी बेटी की लाश मिली है. इसके बाद वे पोस्टमार्टम हाउस में आये हैं.

हालांकि, परिजनों व पुलिस की मानें तनाव में रही अमृता ने शनिवार की सुबह में फांसी लगा जान दे दी है. पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा जान दिये जाने सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. फिलहाल नैहरवालों को अंदेशा है कि ससुरालवालों ने ही साजिश रच कर अमृता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की चेष्टा की है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि नैहरवालों की हत्या के आशंका पर जांच की जा रही है.
मृतका के तीन बच्चे हैं
नैहर के लोगों ने बताया कि अक्सर पति व ससुराल के लोग उसके के साथ मारपीट करते थे. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें 14 वर्ष की बेटी सलोनी, दो बेटा 11 वर्ष का पीयूष व सात वर्ष का अभय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें