पटना : जदयू के प्राथमिक इकाई का चुनाव 26 अगस्त से शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और जिला पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक हुई.
जदयू के सांगठनिक निर्वाचन के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. जनार्दन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारियों को प्राथमिक इकाई से जिला इकाई तक के चुनाव के लिए ट्रेनिंग दी गयी. अब जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पर्यवेक्षक 23 अगस्त को सभी संबंधित कागजात प्रखंड को और फिर 25 अगस्त को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत व वार्ड को सौंपेंगे, 26 अगस्त से प्राथमिक इकाई के चुनाव का काम शुरू हो सके.