Advertisement
किस परिस्थिति में बदला गया था परीक्षा केंद्र
कार्रवाई. वैशाली की डीएम से विशुनदेव राय कॉलेज के संबंध में एसआइटी ने पत्र भेज कर पूछे कई सवाल एसआइटी जानना चाहती है कि परीक्षा केंद्र गुरुकुल विद्यालय हाजीपुर से बदल कर जीए इंटर कॉलेज क्यों हुआ. पटना : एसआइटी ने वैशाली की डीएम रचना पाटिल को पत्र भेज पूछा है कि किस परिस्थिति या […]
कार्रवाई. वैशाली की डीएम से विशुनदेव राय कॉलेज के संबंध में एसआइटी ने पत्र भेज कर पूछे कई सवाल
एसआइटी जानना चाहती है कि परीक्षा केंद्र गुरुकुल विद्यालय हाजीपुर से बदल कर जीए इंटर कॉलेज क्यों हुआ.
पटना : एसआइटी ने वैशाली की डीएम रचना पाटिल को पत्र भेज पूछा है कि किस परिस्थिति या कारण से विशुनदेव राय कॉलेज का परीक्षा केंद्र इंटर परीक्षा के कुछ दिन पूर्व बदल दिया गया था. एसआइटी जानना चाहती है कि आखिर परीक्षा केंद्र को गुरुकुल विद्यालय हाजीपुर से बदल कर जीए इंटर कॉलेज क्यों कर दिया गया? इसके साथ ही जीए इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक भी बदले गये थे. केंद्राधीक्षक को चार मार्च व पांच मार्च की परीक्षा में बदल दिये गये थे.
वीक्षकों में भी बदलाव किये गये थे. एसआइटी डीएम से जानना चाहती है कि केंद्राधीक्षक या वीक्षक को बदलने की आवश्यकता क्यों पड़ी? क्या वहां कदाचार हो रहा था, इसलिए यह किया गया? पत्र में यह भी पूछा गया है कि अगर कदाचार होने के कारण बदलाव किया गया, तो आपके द्वारा क्या कार्रवाई की गयी? परीक्षा केंद्र पर मौजूद उपस्थिति पंजिका के संबंध में भी कुछ सवाल किये गये हैं. खास बात यह है कि यह पत्र भेज दिया गया है, लेकिन जिलाधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया है. एसआइटी उनके जवाब का इंतजार कर रही है. जवाब मिलने के बाद एसआइटी आगे की कार्रवाई करेगी.
डीएम के निर्देश पर बदला गया था परीक्षा केंद्र : सूत्रों के अनुसार वैशाली की डीएम रचना पाटिल के निर्देश पर ही इंटर परीक्षा के कुछ दिन पहले ही विशुनदेव राय कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदला गया था. बिहार बोर्ड द्वारा पहले परीक्षा केंद्र गुरुकुल विद्यालय हाजीपुर को बनाया गया था, लेकिन फिर परीक्षा केंद्र बदल कर जीए इंटर कॉलेज हाजीपुर कर दिया गया था.
इस मामले को लेकर हाजीपुर के डीइओ से भी पूछताछ हो चुकी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने नोट शीट में इस बात का जिक्र किया है कि वरीय पदाधिकारी के मौखिक निर्देश पर परीक्षा केंद्र में स्थानांतरण किया गया है. आखिर वह अधिकारी कौन है, जिनके निर्देश पर परीक्षा केंद्र स्थानांतरित कर जीए इंटर कॉलेज में कर दिया गया.
लालकेश्वर समेत चार आज लिये जायेंगे रिमांड पर : रिजल्ट घोटाले में एसआइटी एक बार फिर नये सिरे से पूछताछ की तैयारी में है. इसके लिए बिहार बोर्ड के पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद, पूर्व सचिव हरिहरनाथ झा, स्टोर कीपर विकास व राजकिशाेर गुप्ता को रिमांड पर लिया जा रहा है. सोमवार को उन्हें एसआइटी जेल से लायेगी. इन लोगों से एफलिएशन और प्रिंटिंग घोटाले के संबंध में पूछताछ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement