10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी का हुआ सम्मेलन

पालीगंज : रविवार को बाजार स्थित मदनधारी उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में पार्टी विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता पाटलिपुत्र लोकसभा के संयोजक विद्या भूषण शर्मा ने किया. जानकारी के अनुसार सभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ शशिकांत ने कहा की आम आदमी पार्टी नयी आजादी की लड़ाई लड़ेगी. अभी […]

पालीगंज : रविवार को बाजार स्थित मदनधारी उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में पार्टी विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता पाटलिपुत्र लोकसभा के संयोजक विद्या भूषण शर्मा ने किया.
जानकारी के अनुसार सभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ शशिकांत ने कहा की आम आदमी पार्टी नयी आजादी की लड़ाई लड़ेगी. अभी तक सभी दलों ने आजादी को मुट्ठी भर लोगों के हाथों गिरवी रख दिया है. मोदी सरकार हिटलर की तरह तानाशाही लाने का षड्यंत्र रच रही है. वहीं उन्होंने बिहार सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में हम नशा के पक्ष में नहीं हैं.लेकिन नीतीश सरकार ने शराबबंदी के नाम पर जो पुलिस राज लाया है, वह हिटलरी कानून है और हम उसका विरोध करते हैं.
सम्मेलन में दिल्ली के विधानसभा के विधायक संजीव झा भी मौजूद थे. वहीं पार्टी के विस्तार के लिए डॉ श्याम नंदन शर्मा को पालीगंज के संयोजक, मोहम्मद शहजाद को पालीगंज का प्रखंड संयोजक, गया शर्मा को प्रखंड सहसंयोजक,कमलेश शर्मा को दुल्हिनबाजार प्रखंड संयोजक, सुधीर कुमार को मीडिया प्रभारी ,अश्विनी कुमार को युवा मोरचा के अध्यक्ष, चंद्रमोहन सिंह व रामानंद तिवारी को किसान मोरचा का प्रभारी व देव नारायण प्रसाद को मजदूर मोरचा का प्रभारी बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें