पटना. डीआइजी ने शनिवार को पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शराबबंदी के बाद की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. डीआइजी को जो रिपोर्ट सौंपी गयी है , उसमें पालीगंज अनुमंडल में अब तक 19 केस दर्ज हुआ है. 273 लीटर शराब जब्त की गयी है. वहीं , 35 लोग अब तक गिरफ्तार किये गये हैं.
डीआइजी ने निर्देश दिया है कि चौकीदारों की परेड करायी जाये. उनसे शराब बनाये जाने के संबंध में सूचना ली जाये. इसके अलावा आम लोगों से भी जानकारी प्राप्त की जाये. कहीं पर भी जहरीली शराब नहीं बनायी जा सके इसके लिए डीएसपी को निर्देश दिया है.
महिला कर्मियों की बनी स्पेशल टीम : पालीगंज में बैठक के दौरान पता चला है कि कई ऐसे मौके आते हैं जब महिलाओं को आगे कर हंगामा कराया जाता है. इस स्थिति में महिला फोर्स की मौजूदगी थाने पर नहीं होने के कारण पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ता है. इस पर डीआइजी ने एसएसपी मनु महाराज को निर्देशित किया है. एक स्पेशल टीम बनाये जाने की बात कही गयी है. यह टीम जिस अनुमंडल में जरूरत होगी वहां भेजी जायेगी. इसके लिए पुलिस लाइन से फोर्स लेकर महिला अधिकारी मौके पर जायेंगी.