Advertisement
होमगार्ड जवान समेत चार गिरफ्तार
दुस्साहस. फतुहा में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने पहुंचे थे तीन पिस्टल, 15 राउंड मैगजिन बरामद हत्या कर जमीन कब्जा करने की थी तैयारी, गिरा रहे थे विवादित मकान पटना/फतुहा : वरदी के बल पर विवादित मकान को कब्जा करने पहुंचे होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. होमगार्ड के दोनों पुत्र […]
दुस्साहस. फतुहा में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने पहुंचे थे
तीन पिस्टल, 15 राउंड मैगजिन बरामद
हत्या कर जमीन कब्जा करने की थी तैयारी, गिरा रहे थे विवादित मकान
पटना/फतुहा : वरदी के बल पर विवादित मकान को कब्जा करने पहुंचे होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. होमगार्ड के दोनों पुत्र व एक राघोपुर दियारा से बुलाये गये भाड़े के अपराधी को भी पुलिस ने घटना स्थल से दबोच लिया है. उनके कब्जे से तीन पिस्टल और 15 राउंड मैगजिन बरामद की गयी है. यह लोग फतुहा थाना क्षेत्र केरपुरा में विवादित मकान कोगिराकर जमीन कब्जा करने पहुंचे थे.
काफी दिनों से चल रहे इस विवाद में नया मोड़ तब आ गया जबशुक्रवार की सुबह यह लोग विवादित जमीन पर पहुंचे और हथियार के दम पर मकान गिराने लगे. इस दौरान तत्काल एसएसपी मनु महाराज को सूचना दी गयी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद चार अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गये लोगों में होमगार्ड जवान रामलगन राय, उसके दो बेटे विपिन कुमार व टुनटुन कुमार तथा राघोपुर दियारा का रहने वाला गुलेना राय शामिल हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल रामलगन और श्याम किशोर के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. रामलगन खुद को हाेमगार्ड जवान होने का पूरा धौंस जमाता था. दूसरे पक्ष पर दबाव बनाता था कि वह लोग विवादित जमीन से हाथ खींच लें नहीं तो अंजाम बुरा होगा. जब धमकी से काम नहीं चला तो उसने साजिश रची. उसने राघोपुर दियारा से गुलेना राय को भाड़े पर तय किया.
शुक्रवार को यह लोग साजिश के तहत जमीन कब्जा करने पहुंचे थे. यह लोग श्याम किशोर की हत्या करने पहुंचे थे. लेकिन मकान गिराने की सूचना पुलिस को दी गयी और पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद रामलगन गुलेना को कुछ पैसा देने वाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement