बताया जाता है कि महादलित बस्ती मटियारिया धांगड़ टोली में पीपल स्थान पर बस्ती के लोगों ने सामूहिक पूजा की. इस दौरान एक जानवर का मांस चढ़ाया गया. बस्ती में मांस प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. लोगों ने मांस के साथ छक कर शराब पी. इस दौरान लक्ष्मण धांगड़, प्रभु धांगड़, सुभाष धांगड़, मंजू धांगड़, अशरफी धांगड़, शुकुल धांगड़, रामेश्वर धांगड़, सरिसया देवी, उषा देवी, उसका पुत्र भीमकुमार, हीरालाल धांगड के दामाद गोपलीचंद धांगड़, करीमन मजूमदार की हालत बिगड़ने लगी.
वहीं बेतिया के डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि मटियारिया धांगड़ टोली में हुई घटना में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर रवाना कर दी गयी है. चिकित्सा टीम भी बीमार लोगों का इलाज करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.