Advertisement
छात्रों का अनशन जारी
पटना : स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों में सुधार सहित अन्य मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं से गुरुवार को एमयू के पदाधिकारियों ने बातचीत की. हालांकि, करीब ढ़ाई घंटे तक छात्र नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद परिणाम कुछ भी नहीं […]
पटना : स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों में सुधार सहित अन्य मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं से गुरुवार को एमयू के पदाधिकारियों ने बातचीत की.
हालांकि, करीब ढ़ाई घंटे तक छात्र नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद परिणाम कुछ भी नहीं निकला और छात्र नेता अनशन पर ही बैठे रहे. अनशन पर बैठे युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव व एमयू अध्यक्ष मनीष कुमार की स्थिति थोड़ी गड़बड़ होने लगी थी. जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि वार्ता करने पहुंचे एमयू के पदाधिकारियों से मांग की गयी कि फेल हुए स्टूडेंट्स की कॉपी की पुन: जांच करायी जाये. अगर ऐसा संभव नहीं है, तो सभी स्टूडेंट्स को 30 प्रतिशत अंक ग्रेस अंक के रूप में दिया जाये.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि विमर्श के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है. इसके बाद अनशन पर बैठे छात्रों ने भी यह निर्णय लिया कि एमयू प्रशासन के निर्णय के बाद ही अनशन तोड़ा जायेगा. अनशन पर बैठे छात्रों से कुलपति के प्रभार में रहे प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू सह कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर सह परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदकुमार यादव व अन्य पदाधिकारियों ने अनशन तोड़ने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement