Advertisement
राज्य का पहला सौर ऊर्जा संचालित कोल्ड स्टोरेज जमुई में
जमुई के केड़िया के किसान पायेंगे राज्य का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज आसपास के गांवों के किसान होंगे लाभान्वित, 13 अगस्त को शुरू होगा कोल्ड स्टोरेज रविशंकर उपाध्याय पटना : बिहार के जमुई में राज्य का पहला सौर ऊर्जा संचालित कोल्ड स्टोरेज बन कर तैयार हो गया है. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए […]
जमुई के केड़िया के किसान पायेंगे राज्य का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज
आसपास के गांवों के किसान होंगे लाभान्वित, 13 अगस्त को शुरू होगा कोल्ड स्टोरेज
रविशंकर उपाध्याय
पटना : बिहार के जमुई में राज्य का पहला सौर ऊर्जा संचालित कोल्ड स्टोरेज बन कर तैयार हो गया है. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल पर ग्रीनपीस नाम की संस्था ने जमुई जिले के केड़िया गांव में इसे बना कर तैयार कर दिया है. एनवायरनमेंट ट्रस्ट ने गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाला पांच टन की क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया है.
12 लाख आयी है लागत, 40 प्रतिशत मिलता है अनुदान
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुदान भी देती है. इसी का लाभ उठाते हुए सौर प्लेट से चलने वाला यह कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है. इसकी लागत 12 लाख रुपये आयी है, जिसे लगा देने के बाद 40 प्रतिशत राशि अनुदान के तौर पर दे दी जाती है.
केड़िया में जो प्लांट लगाया गया है उसमें कुल लागत 8 लाख रुपये ही आयी है. यह राज्य का ऐसा पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज होगा जिसमें हर 5-6 साल पर बैटरी को बदलने का झमेला नहीं होगा. इसका पॉवर बैक अप लगभग 30 घंटे का है और यह संयंत्र डीजल या बिजली से भी चल सकता है.
जैविक विधि से सब्जियों का उत्पादन करता है केडिया
केड़िया के किसानों ने अपने गांव को आदर्श जैविक गांव बनाने का निर्णय लिया है और इसके लिए वे बिहार सरकार की कृषि योजनाओं से जुड़ रहे हैं. मिट्टी को स्वस्थबनाने के लिए वे अपने खेतों में वर्मी कंपोस्ट, गौमूत्र और मानव मूत्र आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं.
फसलों पर लगने वाले कीड़ों और बीमारियों से लड़ने के लिए उन्होंने स्थानीय संसाधनों के इस्तेमाल से नीम, तंबाकू आदि से बने कीट नियंत्रक दवाइयों का इस्तेमाल शुरू किया है. बिहार सरकार के कृषि विभाग की योजनाओं से जुड़कर किसानों ने 282 वर्मी बेड लगाये हैं. पशुओं का गोबर खाना बनाने में जल न जाये, इसके लिए उन्होंने बायोगैस गैस प्लांट भी लगाया है.
ये होंगी खासियतें
किसी भी तरह के मौसम में कोल्ड स्टोरेज को आसानी से चलाया जा सकता है. यदि बहुत दिनों तक बादल छाये रहे, बारिश हुई तो भी यह चलाया जा सकता है. कोल्ड स्टोरेज को सौर ऊर्जा के साथ ही बिजली और डीजल से चलाने की भी सुविधा है.
इसका लाभ केड़िया के साथ आसपास के गांव के किसानों को भी मिलेगा और यहां वे अपनी सब्जियां और फल का लंबे समय तक भंडारण कर सकेंगे. कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन 13 अगस्त को केड़िया में किया जायेगा जिसमें बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश के अलावा बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव और जमुई के अाला अधिकारी भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement