बख्तियारपुर : रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या दो से पांच बोतल विदेशी शराब के साथ सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जवान सूर्यदेव सिंह निर्मलीचक, खुसरूपुर का रहनेवाला है तथा जम्मू -कश्मीर में पदस्थापित है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया फौजी छुट्टी मिलने के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस से घर लौट रहा था. बुधवार की सुबह वह बख्तियारपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरा तथा खुसरूपुर जाने के लिए दूसरे ट्रेन का इंतजार कर रहा था कि रेल पुलिस ने उसके बैग की जांच की. जांच के दौरान उसके बैग से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. रेल थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पाठक ने बताया कि पकड़े गये जवान को जेल भेज दिया गया है. इस बीच गिरफ्तार फौजी बार -बार बिहार के नये उत्पाद कानून की जानकारी नहीं होने की दुहाई देते रहा, परंतु उसकी एक नहीं सुनी गयी.