Advertisement
छात्र इंगलिश समझते नहीं, इंगलिश क्लास में हिंदी में पढ़ाते हैं शिक्षक
पटना : इंगलिश क्लास में भी शिक्षकों को हिंदी में पढ़ाना होता है. क्योंकि छात्र को इंगलिश समझ में नहीं आती है. इंगलिश के प्रति छात्र जागरूक नहीं हैं. कई बार तो शिक्षक क्लास में होते हैं, लेकिन छात्र इंगलिश क्लास करने नहीं आते. जो कुछ छात्र क्लास में आते हैं, उन्हें हिंदी में ही […]
पटना : इंगलिश क्लास में भी शिक्षकों को हिंदी में पढ़ाना होता है. क्योंकि छात्र को इंगलिश समझ में नहीं आती है. इंगलिश के प्रति छात्र जागरूक नहीं हैं. कई बार तो शिक्षक क्लास में होते हैं, लेकिन छात्र इंगलिश क्लास करने नहीं आते. जो कुछ छात्र क्लास में आते हैं, उन्हें हिंदी में ही पढ़ाना होता है, क्योंकि इंगलिश में पढ़ाया जायेगा, तो वह भी गायब हो जायेंगे.
यह सारी समस्याएं इंगलिश शिक्षकों की हैं. इन शिक्षकों के लिए पांच दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम सोमवार से शुरू किया गया है. ट्रेनिंग लेने आये शिक्षकों ने बताया कि ट्रेनिंग लेने तो आये हैं, लेकिन इंगलिश अतिरिक्त विषय होने के कारण छात्र इस विषय का क्लास ही नहीं करते हैं.
इंगलिश को सरल बना कर कैसे पढ़ाया जाये, इंगलिश के नये सिलेबस और पढ़ाने का नये तरीकों को सरकारी स्कूल के शिक्षक भी समझ सकें, इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बीएलआइएसएस पटना जिला के इंगलिश शिक्षकों को पांच दिनों की ट्रेनिंग सोमवार से शुरू की गयी है.
पांच दिनों की यह ट्रेनिंग 12 अगस्त तक चलेगी. इस मौके पर ब्रिटिश काउंसिल की ओर से ट्रेनर है. ट्रेनर तलत परवीन ने बताया कि शिक्षक क्रियेटिव बनना चाहते हैं, लेकिन अधिकांश शिक्षक इस बात को लेकर परेशान थे कि इसका फायदा छात्रों को नहीं हो पायेगा. तलत परवीन के अलावा रजनी और अंजल भी हैं. ट्रेनिंग सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक दी जा रही है.
शिक्षकों ने बताया कि अधिकांश छात्रों को इंगलिश में अपना नाम तक लिखने नहीं आता है. ऐसे में उन्हें इंगलिश में क्रियेटिव कैसे बनाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement