10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा-पाटलिपुत्र जंकशन : आज से राजधानी सहित चार जोड़ी नयी ट्रेनें

सिंगल लाइन के राजेंद्र पुल पर कम होगा ट्रेनों का बोझ, दीघा पुल पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या पटना : पूर्वोत्तर क्षेत्र गुवाहाटी, हावड़ा आदि स्टेशनों से पटना जंकशन होकर गुजरनेवाली ट्रेनों को लेटलतीफी से छुटकारा दिलाने के लिए रेल प्रशासन नयी कवायद में जुटा है. इसी कड़ी में शनिवार से डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस […]

सिंगल लाइन के राजेंद्र पुल पर कम होगा ट्रेनों का बोझ, दीघा पुल पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
पटना : पूर्वोत्तर क्षेत्र गुवाहाटी, हावड़ा आदि स्टेशनों से पटना जंकशन होकर गुजरनेवाली ट्रेनों को लेटलतीफी से छुटकारा दिलाने के लिए रेल प्रशासन नयी कवायद में जुटा है. इसी कड़ी में शनिवार से डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का परिचालन दीघा पुल के रास्ते पाटलिपुत्र जंकशन होकर शुरू किया जायेगा. इन ट्रेनों के नये रूट पर परिचालन से जहां सिंगल लाइन के राजेंद्र पुल पर ट्रेनों का बोझ घटेगा, वहीं उनकी रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी. फिलहाल दानापुर रेल मंडल में 28 प्रतिशत मेल-एक्स ट्रेनें विलंब से चल रही हैं.
दानापुर डीआरएम आरके झा का दावा है कि नयी व्यवस्था से अगले एक-दो महीने में ट्रेनों के परिचालन में बड़ा सुधार होगा. उन्होंने बताया कि पटना-मुगलसराय रूट पर भी चार बड़े कॉशन से गाड़ियों की रफ्तार धीमी होती थी. इन कॉशन को हटा दिया गया है, जिससे रफ्तार में बढ़ोतरी हुई है.
राजेंद्र पुल पर है सिंगल लाइन : पटना- हावड़ा मुख्य रेलखंड पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन होता है, लेकिन राजेंद्र पुल पर सिंगल लाइन होने के कारण पुल के दोनों हिस्सों में स्थित स्टेशनों पर रोकना पड़ता है. ट्रेनों को एक-एक कर गुजारना पड़ता है. इससे भी ट्रेनों के परिचालन में विलंब होता है. इस विलंब को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है और भी कई ट्रेनों के रूट बदले जाने की संभावना है.
सात जोड़ी ट्रेनों का बदला गया है रूट : पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना जंकशन से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों का रूट बदल दिया है. इसमें डिब्रूगढ़- दिल्ली-डिब्रूगढ़, सीमांचल, नॉर्थ इस्ट, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, लोकमान्य तिलक-कामख्या आदि ट्रेनें हैं.
ये ट्रेनें दानापुर से पाटलिपुत्र जंकशन होते हुए सोनपुर, हाजीपुर और बरौनी होते हुए गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचेगी. इन ट्रेनों को अब राजेंद्र पुल से गुजरना नहीं पड़ेगा.
आज से होगी शुरुआत : पूर्व मध्य रेल प्रशासन के निर्णय के आलोक में शनिवार से चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पाटलिपुत्र जंकशन से शुरू हो जायेगा. इसमें शुक्रवार की रात्रि 2:20 बजे दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स जंकशन पहुंचेगी. वहीं, डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी शनिवार को रात्रि 9:30 बजे पहुंचेगी. साथ ही अप व डाउन नॉर्थ-इस्ट, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति और सीमांचल एक्स का ठहराव होने लगेगा.
पाटलिपुत्र जंकशन व दीघा रेल पुल से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद से परिचालन व्यवस्था में काफी सुधार होगा. परिचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर ही ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं. जरूरत पड़ा तो और भी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा सकता है.
आरके झा, डीआरएम, दानापुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें