Advertisement
बनेगा जॉगिंग ट्रैक व पार्क के चारों ओर पांच फुट की दीवार
योगीपुर संप हाउस से जीरो प्वाइंट तक डेवलप होगा ग्रीन पार्क : प्रमंडलीय आयुक्त पटना : कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक ग्रीन पार्क डेवलप किया जायेगा. पार्क के चारों ओर पांच फुट की दीवार बनायी जायेगी और पेड़ लगाये जायेंगे. जाॅगिंग ट्रैक व ओपेन जीम भी बनेगा. दो चिल्ड्रेन […]
योगीपुर संप हाउस से जीरो प्वाइंट तक डेवलप होगा ग्रीन पार्क : प्रमंडलीय आयुक्त
पटना : कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक ग्रीन पार्क डेवलप किया जायेगा. पार्क के चारों ओर पांच फुट की दीवार बनायी जायेगी और पेड़ लगाये जायेंगे. जाॅगिंग ट्रैक व ओपेन जीम भी बनेगा. दो चिल्ड्रेन पार्क भी बनेंगे. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहीं. उन्होंने शुक्रवार की सुबह में शिवाजी पार्क के विकास एवं नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने योगीपुर संप हाउस के सामने से निकलने वाले नाले का भी जायजा लिया.
ये दिये गये निर्देश
ओपेन जीम बनाने, चिल्ड्रेन पार्क का शेड बनाने, पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए चारों तरफ फूल का पौधा लगाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, रात में प्रकाश की व्यवस्था, टिकट काउंटर बनाने, पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय बनाने, हाइ मास्ट सोलर लाइट लगाने.
स्थानीय लोगों ने आयुक्त से पार्क में बारिश से बचाव के लिए बनवाने का अनुरोध किया. आयुक्त ने इस पर सहमति प्रदान करते हुए संबंधित पदाधिकारी को शेड बनवाने का निर्देश दिया.
शिवाजी पार्क के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण को देखते हुए अभियान चलाने व पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
शिवाजी पार्क के सौंदर्यीकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को युद्ध स्तर पर सभी काम को दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया.
मॉल के लिए भूखंड चिह्नित करेगा निगम
निगम प्रशासन ने शॉपिंग मॉल, काजी हाउस और आवारा कुत्तों के लिए अस्पताल बनाने आदि की योजना बनायी. इसको लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह रविवार को चारों अंचल क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थल चयन की प्रक्रिया पूरा करेंगे. नगर आयुक्त ने शुक्रवार को नगर मुख्य अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि रविवार को सुबह नौ से बेऊर, निगम के पुराने मुख्यालय, आर्य कुमार रोड, खेतान मार्केट और पटना सिटी आदि इलाकों का भ्रमण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement