Advertisement
Result Scam : साइंस टॉपर राहुल ने किया खुलासा, बच्चा राय के कॉलेज में रात में लिखी जाती थीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां
इंटर साइंस टॉपर राहुल कुमार ने किया खुलासा पटना : बिहार बोर्ड रिजल्ट घोटाले में एक और खुलासा हुआ है. फर्स्ट डिविजन, जिला टॉपर, स्टेट टॉपर के लिए जिन लोगों की सेटिंग हो जाती थी, उनकी कॉपियां बच्चा राय के कॉलेज में अलग से लिखी जाती थीं. कॉपियों को स्कॉलर से लिखवाया जाता था और […]
इंटर साइंस टॉपर राहुल कुमार ने किया खुलासा
पटना : बिहार बोर्ड रिजल्ट घोटाले में एक और खुलासा हुआ है. फर्स्ट डिविजन, जिला टॉपर, स्टेट टॉपर के लिए जिन लोगों की सेटिंग हो जाती थी, उनकी कॉपियां बच्चा राय के कॉलेज में अलग से लिखी जाती थीं. कॉपियों को स्कॉलर से लिखवाया जाता था और सारा खेल रात में होता था. इसके लिए बच्चा राय परीक्षा से पहले एडवांस के तौर पर पैसे वसूल लेता था. बाकी पैसा परीक्षा परिणाम आने के बाद देना होता था. इस पूरे खेल को मुजफ्फरपुर निवासी साइंस टॉपर राहुल कुमार ने कबूल किया है.
पुलिस के मुताबिक जिन छात्रों की कॉपी लिखवायी जाती थी, उनके दो रजिस्ट्रेशन होते थे. एक रजिस्ट्रेशन पर छात्र अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देता था, दूसरे रजिस्ट्रेशन नंबर पर उसकी कॉपियां बच्चा राय के कॉलेज में लिखी जाती थीं. इसके बाद सेटिंग के तहत ये कॉपियां मूल्यांकन केंद्र पर पहुंच जाती थीं. अब जब गिरफ्तारी के बाद राहुल ने इन सब बातों को कबूल किया है, तो पुलिस इसे हथियार बनाने में जुटी हुई है. पुलिस अपनी केस डायरी में इसे शामिल करेगी. पुलिस का मानना है कि चार्जशीट के बाद आरोप साबित करने में ये तथ्य काम आयेंगे.
नेपाल से विवेक को लाने की जुगत में है एसआइटी : एसआइटी अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है. लालकेश्वर के दामाद विवेक को भी ढूंढा जा रहा है. उसके लिए सीतामढ़ी, वीरगंज समेत नेपाल के अन्य सीमावर्ती इलाके में एसआइटी जाल बिछा रही है. सूत्रों के मानें तो विवेक को सीधे तौर पर नेपाल से ही पकड़ने का प्रयास चल रहा है. पुलिस अगले चौबीस घंटे में विवेक को गिरफ्तार कर सकती है. इसके अलावा भी एक बड़ा चेहरा बहुत जल्द सामने लाये जाने का दावा एसआइटी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement