पटना: पीएमसीएच से नवजात की चोरी के मामले में पुलिस ने सलमा खातून व उसके बेटे तनवीर अंसारी को फिर से हिरासत में लिया है. तनवीर को पुलिस ने अपनी सुरक्षा घेरे में रखा है. जहानाबाद के करपी निवासी सलमा को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को कुछ ऐसी जानकारी हासिल हुई है, जिससे वह बच्चे के काफी निकट है. नवजात के नाना राजदेव चौधरी ने आइसीयू में बगल के बेड पर अपने मरीज की देखरेख कर रही महिला सलमा खातून व तनवीर अंसारी पर शक जाहिर किया था. जो महिला नवजात को लेकर भागी थी वह तीन दिन से सलमा खातून के साथ ही देखी गयी थी.
शक जाहिर करने के बाद पुलिस ने उसी दिन सलमा खातून व तनवीर अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी. लेकिन, कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस ने छोड़ दिया था. उन लोगों को छोड़ने का एक और कारण था कि पुलिस के हिरासत में लिये जाने के बाद उसका मरीज अकेले हो गया था और उसकी सेवा करनेवाला कोई नहीं था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बरामदगी को लेकर छापेमारी लगातार जारी है.
विशेष टीम का गठन
बच्चे की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें दो डीएसपी को रखा गया है. एसएसपी खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.
क्या है मामला
18 मई की सुबह पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के लेबर रूम के आइसीयू से नवजात गायब हो गया. एक अज्ञात महिला ने नवजात की चोरी कर ली थी. घटना उस समय हुई जब नवजात की नानी पानपति देवी दवाइयां देने के लिए आइसीयू के गेट पर आयी और इसी बीच नवजात को गायब कर दिया गया.