अब स्कूल बस चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की तैयारी व्यापक रूप से चल रही है. इसके तहत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) ने स्कूलों में वाहन समिति गठित करने के लिए विभिन्न संगठनों से सुझाव मांगे हैं. इन सुझावों के आधार पर स्कूलों में अनिवार्य रूप से वाहन समिति का गठन किया जायेगा. इंफोर्समेंट एजेंसी डीटीओ होगी. आटीओ ईश्वर चंद्र सिन्हा ने बताया कि विभिन्न संगठनों व अभिभावकों से सुझाव मांगे गये हैं.
Advertisement
स्कूली बस: आरटीए ने मांगा सुझाव, डीटीओ होगा इंफोर्समेंट एजेंसी, अब मनमानी पर लगेगा ब्रेक
पटना: अब स्कूली बसों व वैनों में आपके बच्चे ठूंस-ठूंस कर नहीं बैठाये जायेंगे. मनमाना किराया वसूली पर भी रोक लगेगी. स्कूली बच्चों को ले जानेवाले वाहन, उसके चालक का नाम व पता आपकी जानकारी में होगा. प्रभात खबर में स्कूल बसवालों की मनमानी की खबर अभियान के रूप में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन […]
पटना: अब स्कूली बसों व वैनों में आपके बच्चे ठूंस-ठूंस कर नहीं बैठाये जायेंगे. मनमाना किराया वसूली पर भी रोक लगेगी. स्कूली बच्चों को ले जानेवाले वाहन, उसके चालक का नाम व पता आपकी जानकारी में होगा. प्रभात खबर में स्कूल बसवालों की मनमानी की खबर अभियान के रूप में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है.
वाहन समिति का प्रारूप हो रहा तैयार, क्या होगा कार्य व दायित्व
बच्चों को लाने, ले-जानेवाले वाहनों की सूची, चालक के नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा
सभी स्कूल वाहनों के कागजात व चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के दस्तावेजों की फोटो कॉपी रखेगी
सभी वाहनों पर वाहन संख्या व एजेंसी का नाम अंकित हो, यह सुनिश्चित करना.
बैठान क्षमता के अनुसार बच्चों को बिठाया जाए, यह सुनिश्चित करना.
सभी स्कूल बस चालकों से शपथ पत्र लेना कि वे किसी भी स्थिति में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे. साथ ही बच्चों की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी उनकी होगी.
समय-समय पर बसों व वैन का निरीक्षण, निगरानी करना.
नियमों के उल्लंघन किये जाने पर प्रशासन को कार्रवाई के लिए अनुशंसा करना.
वाहनों में बच्चों को सुरक्षा गार्ड की देखरेख में चढ़ाना व उतारना सुनिश्चित करना.
वाहनों की पार्किंग स्कूल के अंदर या फिर सुरक्षित स्थान पर सुनिश्चित करना.
व्यवसायिक वाहनों ही सेवा दे. यह सुनिश्चित करना.
सर्वसम्मति से मासिक किराया के संबंध में फैसले लेना
मनमाना वसूली पर रोक लगाना
प्रत्येक महीना बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करना
कैसी होगी वाहन समिति
आरटीओ ने बताया कि वाहन समिति में बस चालकों, स्कूल के निदेशक/प्राचार्य, अभिभावकों व स्थानीय पुलिस का प्रतिनिधित्व होगा. इसके अध्यक्ष स्कूल के प्राचार्य व सचिव स्कूल के मनोनीत प्रतिनिधि होंगे. इसके सदस्य स्कूल की ओर से चयनित पांच अभिभावक व पांच बस व वैनचालक होंगे. स्थानीय थाने के एक सदस्य भी होंगे.
समिति का उद्देश्य
समिति बच्चों की सुरक्षा व स्कूल बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वसम्मति से फैसले लेगी. हर महीने समिति के सदस्य बैठक कर समस्याओं पर विचार कर समाधान निकालेंगे. समिति अभिभावकों व बच्चों की शिकायतें भी सुनेगी. कानून तोड़नेवालों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई के लिए अनुशंसा करेगी.
समिति का कार्यक्षेत्र
हर स्कूल में समिति का गठन किया जायेगा. समिति का अधिकार व कार्यक्षेत्र उसी स्कूल तक सीमित होगा. वह स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement