Advertisement
ग्रामीणों ने की आगजनी, तोड़फोड़
आक्रोश . हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शव के साथ न्यू बाइपास किया जाम लैब टेक्निकशयन सुधीर कुमार की हत्या के विरोध में शनिवार को लोगों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने न्यू बाइपास जाम कर टायर जला कर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. फुलवारीशरीफ : लैब टेक्निकशयन सुधीर कुमार का […]
आक्रोश . हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शव के साथ न्यू बाइपास किया जाम
लैब टेक्निकशयन सुधीर कुमार की हत्या के विरोध में शनिवार को लोगों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने न्यू बाइपास जाम कर टायर जला कर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया.
फुलवारीशरीफ : लैब टेक्निकशयन सुधीर कुमार का शव पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही शनिवार को उसके सत्तर फुट रोड स्थित घर महावीर नगर पहुंचा, तो लोगों ने उग्र होकर न्यू बाइपास जाम कर टायर जला कर आगजनी की. लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. उग्र लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले.
उग्र लोगों ने एक घंटा सड़क जाम कर दी, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मृतक के परिवार के सदस्यों ने भी सड़क पर उतर कर जम कर आक्रोश निकाला. इसमें महिलाएं और युवती भी शामिल थीं. सूचना मिलते ही एएसपी राकेश कुमार व बेऊर थानाप्रभारी अरुण कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस पहुंची, तो लोग और उग्र हो गये.
पुलिस के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई. एएसपी ने जब हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तो लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा. इस मामले में पुलिस रामलखन प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रामलखन प्रसद पुलिस के सामने क्या बताया है पुलिस बताने मे परहेज कर रही है.
हिरासत में लिये गये रामलखन प्रसाद के मोबाइल के सीडीआर की जांच पुलिस कर रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. मालूम हो िक श्यामसुंदर प्रसाद का नाली को लेकर लखन प्रसाद और शिवनंदन प्रसाद से कई दिनों से विवाद चल रहा था. इनके बीच में मारपीट की घटना भी हो चुकी है और मामला थाना पहुंच चुका था. थाना ने भी इसमें पंचायती करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement