13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

534 किमी स्टेट हाइवे होगा सात मीटर चौड़ा

पटना : राज्य में स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा बनाने का काम निर्धारित समय में हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अगले साल तक 534 किलोमीटर स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा बनाने का काम पूरा हो जायेगा. बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना के तहत सात स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण का […]

पटना : राज्य में स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा बनाने का काम निर्धारित समय में हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अगले साल तक 534 किलोमीटर स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा बनाने का काम पूरा हो जायेगा. बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना के तहत सात स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण का काम हो रहा है. एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से बिहार राज्य पथ विकास निगम स्टेट हाइवे का निर्माण करा रही है. स्टेट हाइवे के निर्माण का काम निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सड़क निर्माण में लगे कांट्रैक्टर को निर्देश दे चुके हैं. इस आधार पर सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क चौड़ीकरण पर लगभग 3656 करोड़ खर्च होंगे.
अगले माह स्टेट हाइवे संख्या संख्या 91 बीरपुर-उदाकिशुनगंज के बीच 102 किलोमीटर सड़क को सात मीटर चौड़ा करने का काम पूरा हो जायेगा. इसके अलावा पांच स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण का काम 2017 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है. सात मीटर चौड़ा सड़क बनने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. पथ निर्माण विभाग द्वारा द्वारा राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिलेगी.
छह स्टेट हाइवे का हो रहा निर्माण : बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में छह स्टेट हाइवे के सात मीटर चौड़ा बनाने का काम हो रहा है. इसमें बिहटा-सरमेरा, सक्कडी-नासरीगंज, मोहम्मदपुर-छपरा, बीरपुर-उदाकिशुनगंज, रून्नी सैदपुर-भीसवा व वरूणा पुल-रसियारी स्टेट हाइवे शामिल है.
निर्धारित समय पर सड़क निर्माण का काम पूरा हो इसके लिए लगातार समीक्षा की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीरपुर-उदाकिशुनगंज स्टेट हाइवे संख्या 91 का काम अगले माह तक पूरा होजायेगा. बीरपुर-उदाकिशुनगंज के बीच लगभग 102 किलोमीटर स्टेट हाइवे का निर्माण गैमन इंडिया लिमिटेड कर रही है. सड़क निर्माण पर 593 करोड़ खर्च हो रहे हैं.
अगले साल काम होगा पूरा : अगले साल तक पांच स्टेट हाइवे के चौड़ी करण का काम पूरा होगा. एसएच 87 रून्नी सैदपुर-भिसवा के बीच लगभग 68 किलोमीटर सड़क का निर्माण बीएससी व सीएंडसी कंपनी कर रही है. सड़क निर्माण पर लगभग 443 करोड़ खर्च होंगे. यह सड़क फरवरी तक बनने की संभावना है. स्टेट हाइवे 78 बिहटा-सरमेरा के बीच लगभग 94 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का काम हैदराबाद की कंपनी बीएससीपीएल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें