Advertisement
स्कूटर की सीट के नीचे से 30 किलो चांदी बरामद
दो युवक पकड़े गये सिपाही होंगे पुरस्कृत पटना : गांधी मैदान पुलिस ने 30 किलो चांदी बरामद किया है. यह बाकरगंज ले जाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान सारी चांदी स्कूटर की सीट के नीचे से पुलिस को मिली. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों आदित्य व मंटू को पकड़ा है. उनसे पूछताछ […]
दो युवक पकड़े गये सिपाही होंगे पुरस्कृत
पटना : गांधी मैदान पुलिस ने 30 किलो चांदी बरामद किया है. यह बाकरगंज ले जाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान सारी चांदी स्कूटर की सीट के नीचे से पुलिस को मिली. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों आदित्य व मंटू को पकड़ा है.
उनसे पूछताछ की जा रही है. आदित्य जमाल रोड में स्थित गणेश कुरियर का स्टाफ है और दूसरा मंटू ठेला चालक है. इस संबंध कुछ स्वर्ण व्यवसायी भी नगर डीएसपी से मिलने गये थे. लेकिन उन्हें चांदी से संबंधित कागजात लाने को कहा गया है. हालांकि, शाम तक पुलिस के हाथ में कागजात नहीं मिल पाया था. पुलिस इस विंदु पर छानबीन कर रही है कि कहीं कूरियर के माध्यम से तो चांदी को इधर से उधर तो नहीं ले जाया जा रहा है.
बताया जाता है कि गांधी मैदान थाना के सामने बाइक चेकिंग चल रही थी. इसी बीच एक युवक स्कूटी से जा रहा था और पुलिस के हाथ देने पर वह रूकने के बजाये भागने लगा. लेकिन सिपाही ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद जब चेकिंग की गयी तो गाड़ी की सीट के नीचे खाली जगह से 30 किलो चांदी बरामद किया गया. इसके साथ दोनो युवकों को गांधी मैदान थाना लाया गया. एसएसपी मनु महाराज ने चांदी बरामदगी की पुष्टि की और कहा कि छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि उक्त सिपाही को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement