19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Topper Scam : शालिनी मैथ की छात्रा, रिजल्ट बायोलॉजी में

टॉपर्स घोटाला. 11वीं और 12वीं के नामांकन रजिस्टर में मैथ की छात्रा है मैट्रिक की टॉपर शालिनी राय टॉपर्स घोटाले में डेली बच्चा राय से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में सामने आया है कि उसकी बेटी मैथ की छात्रा रही और बायोलॉजी से रिजल्ट आ गया. वहीं एसआइटी का […]

टॉपर्स घोटाला. 11वीं और 12वीं के नामांकन रजिस्टर में मैथ की छात्रा है मैट्रिक की टॉपर शालिनी राय
टॉपर्स घोटाले में डेली बच्चा राय से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में सामने आया है कि उसकी बेटी मैथ की छात्रा रही और बायोलॉजी से रिजल्ट आ गया. वहीं एसआइटी का भी अनुसंधान जारी है.
पटना : टॉपर्स घोटाले के मुख्य आरोपित बच्चा राय की बेटी शालिनी ने पढ़ाई मैथ में की, लेकिन उसका रिजल्ट बायोलॉजी का आया. वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय की बेटी शालिनी राय ने 11वीं और 12वीं में नामांकन तो मैथ स्ट्रीम में लिया, लेकिन एडमिट कार्ड बॉयोलॉजी का बनाया गया.
बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि विषय के बदले जाने को लेकर पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह और बच्चा राय में काफी बहस भी हुई थी. लालकेश्वर प्रसाद ने विषय बदले जाने का विरोध किया था, लेकिन बच्चा राय ने उषा सिन्हा की मदद लेकर शालिनी राय के एडमिट कार्ड पर मैथ के बदले बॉयोलॉजी दिलवाया था.
वीआर काॅलेज की साइंस की छात्रा शालिनी राय मैथ से थी. 11वीं में मैथ में नामांकन भी हुआ. इसका पूरा रिकाॅर्ड कॉलेज के रजिस्टर में भी है.
एडमिट कार्ड बनाने के लिए जब शालिनी राय का डिटेल्स पूर्व अध्यक्ष ने बच्चा राय से देने को कहा, तो पहले मैथ की छात्रा के रूप में ही शालिनी राय का डिटेल्स दिया गया. बाद में बच्चा राय ने बॉयाेलॉजी ग्रुप में करने को लालकेश्वर प्रसाद से कहा. बोर्ड कर्मचारी बताते हैं कि बॉयोलॉजी ग्रुप में शालिनी राय को करने के लिए बोर्ड के कई डॉक्यूमेंट में भी बदलाव किया गया.
बच्चा राय अपनी बेटी को बनाना चाहता था डॉक्टर
बच्चा राय मेडिकल कॉलेज खोलना चाहता था. बेटी शालिनी राय को वहीं से मेडिकल कोर्स करवा कर डाॅक्टर बनाने की उसकी प्लानिंग थी. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि साइंस टॉपर बनाने के लिए दो डील बच्चा राय और लालकेश्वर प्रसाद के बीच हुआ. पहले साइंस टॉपर मैथ ग्रुप में सौरभ श्रेष्ठ का नाम दिया गया, वहीं बॉयोलॉजी ग्रुप में शालिनी राय को टॉपर बनाने की डील हुई. इसमें लालकेश्वर प्रसाद की पत्नी उषा सिन्हा का मुख्य रोल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें