Advertisement
कोलकाता के प्रोसेसिंग यूनिट शक के दायरे में
पटना : टॉपर्स घोटाले की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एसआइटी अब कोलकाता के प्रोसेसिंग यूनिट को शक के घेरे में ले लिया है. बहुत जल्द यूनिट के लोगों से पूछताछ होगी. इसके लिए यूनिट को नोटिस भेजा जायेगा. यूनिट में शामिल जिम्मेदार लोगों को पटना एसआइटी से मिल कर जवाब देना […]
पटना : टॉपर्स घोटाले की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एसआइटी अब कोलकाता के प्रोसेसिंग यूनिट को शक के घेरे में ले लिया है. बहुत जल्द यूनिट के लोगों से पूछताछ होगी. इसके लिए यूनिट को नोटिस भेजा जायेगा. यूनिट में शामिल जिम्मेदार लोगों को पटना एसआइटी से मिल कर जवाब देना होगा.
एसआइटी जानना चाहती है कि प्रोसेसिंग यूनिट के कौन-कौन लोग थे, जो बोर्ड के दलाल कर्मचारियों से मिले हुए थे. आरोप है कि बोर्ड के स्ट्रांग रूम में सील बंद मार्क्स फाइल से छेड़छाड़ करने के बाद कुछ दलाल प्रोसेसिंग यूनिट में जाकर रिजल्ट में मन मुताबिक सुधार करा देते थे. अगर तकनीकी तौर पर एसआइटी को सबूत हाथ लगे, तो यूनिट के लोगों की भी गरदन इस केस में फंसनी तय है.
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक शंभु नाथ दास को गिरफ्तार करने के पीछे इसी तरह के आरोप सामने आये थे. वह स्ट्रांग रूम में रखी गयी मार्क्स फाइल में गड़बड़ी करते थे. मूल्यांकन केंद्र से मार्क्स फाइल बोर्ड पहुंचने के बाद एक फाइल स्ट्रांग रूम, तो दूसरी फाइल को प्रोसेसिंग यूनिट कोलकाता भेजने का प्रावधान है. स्ट्रांग रूम में रखी गयी मार्क्स फाइल के रिजल्ट आउट होने के बाद खोलने का नियम है, लेकिन परीक्षा और मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित होने से पहले शंभु नाथ खेल करते थे.
विषय वार कर देते थे नंबर चेंज : आरोप है कि वह स्ट्रांग रूम से मार्क्स फाइल को निकाल कर सफेदा लगा कर विषय वार नंबर चेंज कर देते थे. इसके बाद इसी तरह की हेराफेरी प्रोसेसिंग यूनिट कोलकाता जाकर करा देते थे.
ऐसे में अंक घोटाला करके मनचाहे छात्रों को अधिक नंबर दिलाते थे. अब उनके जेल जाने के बाद एसआइआटी के अनुसंधान में यह बात सामने आ रही है कि प्रोसेसिंग यूनिट के कौन लोग थे, जो इस तरह के दलालों से मिल कर इस तरह की हरकत करते थे. अब एसआइटी इस संबंध में प्रोसेसिंग यूनिट से पूछताछ की तैयारी में है.
विवेक के घर की कुर्की-जब्ती करेगी एसआइटी : बोर्ड के प्रिंटिंग घोटाले के आरोपित लालकेश्वर के दामाद विवेक राज के घर इश्तेहार चस्पा करने के बाद एसआइटी कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी. बहुत जल्द इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. वहीं अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement